What is the controversy of Anupama serial? Anupamaa के आपत्तिजनक Sceans पर मचा बवाल
Anupama new controversy

'Anupamaa' के audience के बीच हंगामा मचा दिया। आज हम बात करेंगे एक ऐसे सीन की, जिसने 'Anupamaa' के audience के बीच हंगामा मचा दिया। ये सीन बिल्कुल बेशर्मी की हदें पार करता हुआ नजर आया, और सोशल मीडिया पर audience ने इसे जमकर ट्रोल किया। तो क्या है वो सीन और क्यों इस पर उठ रहे हैं इतने सवाल? आइए जानते हैं इस वीडियो में।"Anupamaa में जो सीन हाल ही में दिखाया गया, उसमें audience ने एक important public issue को लेकर feedback दिया । इस सीन ने लोगों को हैरान कर दिया और कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसे बेशर्मी करार दिया। क्या था वो सीन, और क्यों audience नाराज हैं? आइए आपको detail में समझते हैं।"
ये सीन दर्शाता है कि कैसे एक महिला को लगातार त्याग और अपमान का सामना करना पड़ता है, और ये audience को ये सोचने पर मजबूर करता है कि क्या ये किसी महिला के लिए सचमुच एक 'समाज' का हिस्सा बनना चाहिए?""सिर्फ शो के अंदर ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी audience ने इस सीन को लेकर अपनी नाराजगी ज़ाहिर करि है । ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लोगों ने इसे एक 'बेशर्मी' के रूप में देखा और शो के makers की insult की।"
"ये सीन controversial क्यों हुआ? क्या ये शो के मेकर्स की गलती थी या audience की उम्मीदें बहुत ज्यादा थीं? दरअसल, 'Anupamaa' शो की शुरुआत से ही एक Social message देने का दावा करता है, जिसमें family , relations और struggles को highlight किया जाता है। लेकिन इस बार, ये सीन कुछ audience को गलत लगा।""शो का motive Society के अलग अलग पहलुओं को दिखाना है, लेकिन कभी-कभी audience की उम्मीदों और शो के direction में फर्क आ जाता है। जब एक सीन family के अंदर इस तरह के Struggle और अपमान को दिखाता है, तो इसे लेकर feedback आना Natural है।"
रूपाली गांगुली पिछले पांच साल से सीरियल ‘अनुपमा’ में लीड रोल कर रही हैं। सीरियल की story उनके character के आस-पास घूमती है। कई बार शो को audience की नाराजगी भी झेलनी पड़ी है। अब एक और वीडियो सामने आया जिसमें प्रेम और माही की एक ऐसा सीन Filmed है जो audience को बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है।क्लिप में, प्रेम गलती से काव्या की बेटी और वनराज की सौतेली बेटी माही को ये सोचकर गले लगा लेता है कि वो उसकी Fiancé राही है। प्रेम के साथ ऐसी गलती इसलिए हो जाती है क्योंकि माही ने चालाकी से राही के साथ अपना लहंगा बदल लिया था। इस बदला बदली से बेखबर, प्रेम उसे पीछे से गले लगाता है, जबकि माही ने ये सब जानबूझकर किया होता है। जैसे ही प्रेम मुड़ता है, माही तेजी दिखाते हुए अपना चेहरा टावल से छिपा लेता है और देखते ही देखते दोनों बिस्तर पर गिर जाते हैं