Diljeet Concert : क्यों है दिलजीत कॉन्सर्ट की इतनी मंहगी टिकट

Diljit Concert: Why are Diljit concert tickets so expensive?
What is the price of Diljit Dosanjh concert tickets : अगर हम आपसे पूछें कि इंडिया में अभी क्या चल रहा है. तो आप ये मत बोल दीजिएगा कि इंडिया में अभी फॉग चल रहा है. इन दिनों तो इंडिया में दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर का क्रेज चल रहा है.

What is the price of Diljit Dosanjh concert tickets : अगर हम आपसे पूछें कि इंडिया में अभी क्या चल रहा है. तो आप ये मत बोल दीजिएगा कि इंडिया में अभी फॉग चल रहा है. इन दिनों तो इंडिया में दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर का क्रेज चल रहा है... जी हां, इस टूर का पहला कॉन्सर्ट दिल्ली में होने वाला है, जिसकी टिकट काफी महंगी है... बावजूद इसके लोग टिकट बहुत तेजी से खरीद रहे हैं... इसी बीच साइबर स्कैम से लोगों को अलर्ट करने के लिए दिल्ली पुलिस ने अनोखा अंदाज अपनाया है... क्या है ये पूरा मामला चलिए आपको डीटेल में बताते हैं.

मशहूर एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के लिए हर कोई एक्साइटेड है. टिकट इतनी तेजी से बिक रहे हैं कि कई लोग इस कॉन्सर्ट का टिकट मिलने का अब भी इंतजार ही कर रहे हैं... दिल्ली में उनके फैन्स को Dil-luminati टूर के कॉन्सर्ट के एक टिकट के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. 26 अक्टूबर को दिल्ली में दिलजीत के Dil-luminati टूर का पहला कॉन्सर्ट ऑर्गनाइज किया गया है. इस कॉन्सर्ट को लेकर उनके फैन्स की एक्साइटमेंट इतनी ज्यादा है कि लोग टिकट के लिए जी-तोड़ मेहनत में लगे हुए हैं..टिकट की इतनी डिमांड के बीच साइबर क्राइम का खतरा बढ़ने का भी चांस है. इससे बचने के लिए और लोगों को आगाह करने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक अनोखा तरीका अपनाया है.

कॉन्सर्ट के दौरान होने वाले साइबर स्कैम से बचने के लिए दिल्ली पुलिस ने लोगों को वार्निंग दी है..सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए दिल्ली पुलिस ने साइबर क्राइम करने वालों को सख्त चेतावनी दी है... उन्होंने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर दिलजीत के अंदाज में एक वीडियो पोस्ट किया है... इस पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कॉन्सर्ट का एक ब्लर वीडियो है. इस वीडियो पर दिलजीत का पॉपुलर टाइटल ट्रैक ‘बॉर्न टू शाइन’ लगाया गया है, लेकिन ट्विस्ट इसके लिरिक्स के साथ है..गाने की असल लिरिक्स की जगह उससे मेल खाता दूसरा लिरिक्स लगाया है जो कि, ‘गाना सुनने के चक्कर में टिकट के लिए गलत लिंक पर पैसे- पुसे देकर अपना बैंड न बजाना है..

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘पैसे पुसे बारे सोचे दुनिया, अलर्ट रहकर ऑनलाइन फ्रॉड से बचे दुनिया...’ इतना ही नहीं, वीडियो के आखिर में लिखकर आता है कि लिंग वेरिफाई करना, दिल्ली पुलिस केयर... इस पोस्ट के साथ ही ऑनलाइन सेफ्टी और साइबर सेफ्टी के हैशटैग का भी इस्तेमाल किया गया है.

अलर्ट करने के इस अंदाज को लेकर लोगों ने दिल्ली पुलिस की खूब तारीफ की है..दिल्ली पुलिस के इस पोस्ट को दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर करते हुए उनकी तारीफ की है... हालांकि इस कॉन्सर्ट की टिकट की कीमत काफी ज्यादा है, इसके बावजूद फैन्स टिकट खरीदने से पीछे नहीं हट रहे हैं...

दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर की टिकट की प्री-सेल में 15 मिनट के अंदर तकरीबन 1 लाख टिकटें बिक गईं हैं... दिलजीत का ये टूर इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला टूर बन गया है... अभी तक इंडिया में इस कॉन्सर्ट के 2.5 लाख टिकट बिक चुके हैं..कॉन्सर्ट की टिकट जितनी तेजी से बिक रहे हैं, उसको देखकर दिलजीत ने अपनी खुशी जाहिर की है...

आपको बता दें कि दिल-लुमिनाटी का इंडिया में पहला कॉन्सर्ट 26 अक्टूबर को दिल्ली में शुरू होगा... इसके बाद हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता और भी कई शहरों में ये कॉन्सर्ट होने वाला है... दिलजीत के इस टूर का आखिरी कॉन्सर्ट 29 दिसंबर को गुवाहाटी में होगा... जिस हिसाब से उनके कॉन्सर्ट की मांग हो रही है, उससे मेकर्स इस टूर में कई और शहरों को ऐड करने के बारे में सोच रहे हैं...

बहरहाल, वैसे तो शौक बड़ी चीज है... पर मैं अगर अपनी बात करूं तो इतनी बड़ी रकम देकर मैं तो किसी कंसर्ट में ना जाऊं, इससे अच्छा तो मैं अपने घर में ही इंजॉय कर लूं... अब आप इस बारे में क्या सोचते हैं, ये तो मुझे नहीं मालूम, लेकिन मुझे जानना है आपकी राय, तो प्लीज कोमेंट करके बताइए ना, कि आप हजारों खर्च करके किसी सिंगर को गाना गाते हुए देखने जाएंगे?

Share this story