क्या है ये Cervical Cancer जिससे जंग हार गईं Poonam Pandey? जानें इसके लक्षण

What is this Cervical Cancer due to which Poonam Pandey lost the battle? Know its symptoms
क्या है ये Cervical Cancer जिससे जंग हार गईं Poonam Pandey? जानें इसके लक्षण
Cervical Cancer : आपकी खबर में मैं अमीना दाऊद आप सभी का स्वागत करती हूं... शोबिज़ इंडस्ट्री से आज एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे हर किसी को हैरान कर दिया है... खबर थी अपनी बोल्ड इमेज के लिए मशहूर एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की... उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया जिसमें बताया गया कि पूनम पांडे अब इस दुनिया में नहीं रहीं... इस पोस्ट ने एक्ट्रेस के फैंस के बीच खलबली मचा दी... बताया गया है कि उनकी मौत Cervical Cancer के चलते हुई है

महिलाओं में क्यों बढ़ रहा है इस खास तरह के कैंसर का खतरा?

पूनम पांडे की जिंदगी भले ही कम हो लेकिन वो अपनी कॉन्ट्रोवर्शियल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रही हैं... वो एक ऐसी एक्ट्रेस रहीं हैं जो अपनी किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपने एक स्टेटमेंट की वजह से दुनियाभर में पॉपुलर हो गईं थीं... पूनम पांडे सबसे पहले चर्चा में तब आई थीं जब उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप के दौरान ये स्टेटमेंट दिया था कि अगर भारतीय टीम वर्ल्डकप जीतती है तो फिर वो अपने सारे कपड़े उतार देंगी... उनके इस बयान के बाद से देशभर में खलबली मच गई थी... उनके घर में भी इस बात पर काफी विवाद हुआ था... घरवालों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए उन्हें फटकार भी लगाई थी... इसके अलावा अपने न्यूड और बोल्ड फोटो शूट को लेकर सोशल मीडिया पर पूनम पांडे काफी सुर्खियों में रहती थीं... एक बार ये भी खबर आई थी कि उनका एक बाथरूम वीडियो लीक हो गया था... वीडियो में पूनम नहाते हुए डांस करती नजर आईं थी... इस वीडियो के वायरल होने पर भी काफी बवाल मचा था... बाद में वीडियो को यूट्यूब से ब्लॉक कराया गया था... इस किस्म की बहुत सी कंट्रोवर्सीज़ में वो मुब्तिला रहीं थीं...

पूनम पांडे सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहीं थीं

पूनम पांडे की मौत के बाद बताया गया है कि वो लंबे समय से Cervical Cancer से जूझ रहीं थीं... हैरत की बात तो यह है कि उनकी इस बीमारी के बारे में उनके करीबियों के अलावा अब तक किसी को भी कुछ नहीं मालूम था... जब उनकी मौत हुई तब बताया गया कि वह सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहीं थीं... पूनम पांडे की कोई इतनी उम्र नहीं थी कि वो मौत के पड़ाव पर जा पहुंची हों... वो महज़ 32 साल की थीं... लिहाजा आपके लिए जानना यह जरूरी हो गया है कि सर्वाइकल कैंसर कितना खतरनाक होता है... इस खास तरह के कैंसर की हम सभी को पूरी जानकारी होनी चाहिए...


रिपोर्ट्स बताती हैं कि हमारे देश में महिलाओं में होने वाला सबसे आम कैंसर सर्वाइकल कैंसर है... एक स्टडी के मुताबिक, साल 2019 में ही भारत में करीब 45 हजार महिलाओं की मौत सर्वाइकल कैंसर से ग्रसित होने की वजह से हुई थीं... डॉक्टरों की मानें तो शरीर में कोशिकाएं असामान्य और अनियंत्रित तरीके से बढ़ने लगती हैं तो ये कैंसर का कारण बन सकता है... यहीं कोशिकाएं जब महिलाओं के गर्भाशय में होता है तो इससे Cervical Cancer होने की आशंका बढ़ जाती है... आम बोलचाल में Cervical Cancer को बच्चेदानी का कैंसर भी कहा जाता है...

Cervical Cancer होने की आशंका ज्यादा होती है

बात करें अगर सर्वाइकल कैंसर होने के कारणों की तो जो महिलाएं तीन या तीन से ज्यादा बच्चों को जल्द जन्म दे चुकी हैं, उनमें Cervical Cancer होने की आशंका ज्यादा होती है... इसके अलावा असुरक्षित यौन संबंध बनाने के चलते यह संक्रमण सबसे ज्यादा फैलता है और सर्वाइकल कैंसर की यह मुख्य वजह भी है... 

चलिए अब बात कर लेते हैं सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों की... सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती दौर में कोई लक्षण दिखाई नहीं देते हैं, लेकिन समय के साथ जैसे-जैसे यह गंभीर होने लगता है, इसके लक्षण दिखने लगते हैं... पैर में सूजन होना, संभोग के दौरान दर्द महसूस होना, अनियमित पीरियड आना, ज्यादा रक्तस्राव होना, यूरिन के दौरान परेशानी होने के साथ साथ भूख में कमी, थकान होना या हड्डियों में लगातार दर्द बने रहना भी इसके प्रमुख लक्षण हैं... तो हम आपको यही राय देंगे कि अगर आपको इन लक्षणों में से कुछ भी महसूस होता है तो आप बिना लापरवाही करे फौरन अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें और उनसे परामर्श लें...

बहरहाल, सिर्फ पूनम पांडे ही नहीं बल्कि, पिछले काफी अरसे से देखा गया है कि सेलिब्रिटीज के साथ-साथ आम लोग भी कच्ची उम्र में मौत के शिकार हुए हैं... इसलिए हम आपसे बस इतना ही कहना चाहेंगे कि मौत का कोई भरोसा नहीं कब किस उम्र चली आए
जी लो ये ज़िन्दगी हंसकर क्या पता कब चली जाए

मुझे दीजिए इजाज़त, आप देखते रहिए आपकी खबर!

अमीना दाऊद

Share this story