Powered by myUpchar
जब 6-7 लड़कों ने मेरे पीछे से

कुशा एक बेहद पॉपुलर सोशल मीडिया पर्सनालिटी हैं जो अपनी फनी वीडियोज़ से फैंस को लोट-पोट कर देती हैं कुशा ने जोरावर सिंह अहलूवालिया से शादी की थी.हालांकि, बाद में दोनों अलग हो गए. इसके बाद उनका नाम अर्जुन कपूर से भी जुड़ा था, लेकिन कुशा ने इन बातों को सिरे से खारिज किया था.
थैंक यू फॉर कमिंग फिल्म से उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. लेकिन आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले समय रैना ने उनके तलाक के बाद उनके ट्रांसफार्मेशन और फैशन सेंस को लेकर बुरी तरीके से रोस्ट कर दिया था.इसके बाद वो काफी चर्चा में भी आ गई थीं.
अब एक बार फिर कुशा कपिला को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं. दरअसल, कुशा कपिला का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता हुआ नज़र आ रहा है. इस वीडियो में वो एक इंटरव्यू में बैठी हुई हैं. इस दौरान वो बताती हैं कि वो रात के वक्त में कहीं से आ रही थीं और उनके पीछे 6 से 7 लड़के पड़ गए थे, जिन्होंने उनसे काफी बद्तमीजी की.कुशा कपिला ने इस वीडियो में आगे बात करते हुए बताया कि मैं अपने ऑफिस से आ रही थी. तकरीबन 7:30 बज रहे थे. मैं चलती जा रही थी. तभी मेरे पीछे 6 से 7 लड़के चिल्ला कर बोलते हैं कि ब्रा पहनी होती तो हिलते नहीं.
इस घटना पर बात करते हुए कुशा ने कहा कि आज के टाइम पर ये सारी बेहूदा लाइनें बहुत नॉर्मलाइज़ हो चुकी हैं... उन्होंने कहा कि ये कोई पहला इंसिडेंट नहीं है जो सिर्फ मेरे साथ हुआ है. वो लड़के हर लड़कियों को यही लाइन बोलते होंगे.अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने कुशा को ही निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. उनके इस वीडियो के बाद में उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है और काफी सारे लोगों का तो ये भी कहना है कि जब समय रैना ने इतन कुछ बोला था तो सबके सामने तुम हंस रही थी. वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि सिंपैथी हासिल करने के लिए कुशा ये सारी बातें बोल रही हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल की शुरुआत में कॉमेडियन आशीष सोलंकी ने यूट्यूब पर अपना रोस्ट शो शुरू किया था. इसके शुरुआती एपिसोड्स में बतौर गेस्ट कुशा कपिला नज़र आई थीं इस दौरान आशीष समेत तमाम कॉमेडियन ने कुशा को रोस्ट किया था. हालांकि, चर्चा में समय रैना का रोस्ट आया था, क्योंकि उन्होंने शो के दौरान ऐसे चुटकुलों का इस्तेमाल किया, जिन्हें बाद में सेंसर करना पड़ा था.
जी हां, ट्रोल करने के लिए उन्होंने कुशा की पर्सनल लाइफ और तलाक पर निचले स्तर के कोमेंट किए थे... शो के बाद समय को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था और दोनों के बीच नाराज़गी की खबरें सामने आई थीं, पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीज़ों पर कोमेंट करने के बाद समय ने खुलासा किया था कि कुशा ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है. समय को अपने कोमेंट्स के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. वहीं, कुछ लोगों ने कुशा को भी इस तरह की बातों को सहन करने के लिए ट्रोल किया था... कुशा की आलोचना करने वालों का कहना था कि उन्होंने इसे लेकर ऑब्जेक्शन जाहिर नहीं किया. हालांकि, विवाद खड़ा होने के बाद कुशा ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि उन्हें जोक्स के बारे में पहले से नहीं पता था.
बहरहाल, अब शायद कुशा और समय रैना के बीच की दीवार खत्म हो रही है. दोनों फिर एक दूसरे के दोस्त हो गए हैं.हालांकि, कुशा का ये वायरल वीडियो देखने के बाद लोगों के बहुत से सवाल हैं, जिनके बारे में वो अगर जवाब देने बैठीं तो शायद वक्त खत्म हो जाएगा लेकिन सवाल खत्म नहीं होंगे