कब Release हो रही The Sabarmati Report
Sep 21, 2024, 09:38 IST
विक्रांत मैसी 12 th fail के बाद एक बार फिर theatres में धूम मचाने के लिए तैयार हैं। एकता कपूर के production में बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की नई release डेट सामने आ चुकी है। फिल्म के director को भी अब बदल दिया गया है। controversies के बीच फिल्म को लेकर कई सवाल थे,
जिस पर से अब पर्दा उठ चुका हैं। मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की announcement कर दी है। ये फिल्म 15 नवंबर, 2024 को theatres में रिलीज होने वाली है। 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं।