Indian Celebrities Net Worth 2025 : भारत में इन सेलिब्रिटीज की नेटवर्थ सबसे ज्यादा है?

Which Actor Has Most Net Worth in India
 
 
Which Actor Has Most Net Worth in India
Supriya singh 

Indian Celebrities Net Worth 2025 : हिंदी सिनेमा में ऐसे कई फ़िल्मी सितारे हैं जिनके पास बेशुमार दौलत है. इन स्टार्स के पास नेम, फेम और पैसे की कोई कमी नहीं है. क्यूंकि बॉलीवुड के कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्हें फैंस का जितना प्यार मिला है उनका खजाना भी उतनी ही तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से लेकर नसीरुद्दीन शाह तक का नाम शामिल हैं.  बता दें की ये सेलेब्रिटी सिर्फ अपने टैलेंट से ही नहीं, बल्कि स्मार्ट बिज़नेस फैसले और ब्रांडिंग से भी करोड़ों का मुनाफा कमाते हैं।

इन एक्टर्स की कितनी है नेटवर्थ?

तो, क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा नेटवर्थ किस सेलेब्रिटी की है? अगर नहीं, तो इस वीडियो को लास्ट तक जरूर देखिए, क्योंकि हम आपको बताएंगे उन सेलेब्रिटी के बारे में जिनकी अमीरी आपको हैरान कर देगी. तो भारत में सितारों की चमक-धमक के पीछे न सिर्फ उनकी प्रतिभा, बल्कि उनकी कड़ी मेहनत, स्मार्ट Investment और ब्रांडिंग भी छिपी है। आज हम आपको उन बॉलीवुड के सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे, जिनकी नेटवर्थ सबसे ज्यादा है। 

1. शाहरुख़ ख़ान

अगर हम बात करें सबसे अमीर भारतीय सेलेब्रिटी की, तो सबसे पहला नाम आता है शाहरुख़ ख़ान का। 'बॉलीवुड का बादशाह' शाहरुख़ ख़ान की नेटवर्थ लगभग 7000 करोड़ रुपये के करीब मानी जाती है। शाहरुख़ ख़ान ने बॉलीवुड में अपना करियर एक छोटे से टीवी शो 'वागल्स एंड कंपनी' से शुरू किया था, लेकिन आज वो बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। शाहरुख़ सिर्फ फिल्में ही नहीं, बल्कि उनके खुद के प्रोडक्शन हाउस, IPL टीम 'कोलकाता नाइट राइडर्स' और उनके ब्रांड एंडोर्समेंट्स की वजह से भी उनकी नेटवर्थ में लगातार इज़ाफा हुआ है। उनकी फिल्में, उनके ब्रांड और उनके एंटरप्राइजेज़ अब एक ऐसा इम्पायर बन चुके हैं, जिसके बारे में अगर एक फिल्म भी बनाई जाए, तो वो खुद एक हिट हो जाए।

bollywood news in hindi

2. अमिताभ बच्चन

वहीँ अब अगर दूसरे नाम की बात करें, तो अमिताभ बच्चन का नाम जरूर आता है। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ लगभग 3500 करोड़ रुपये के आस-पास मानी जाती है। अमिताभ बच्चन की आवाज़ और अभिनय ने उन्हें एक अलग पहचान दी है, लेकिन उनके बिज़नेस ventures और ब्रांड एंडोर्समेंट्स भी उन्हें एक शानदार फाइनेंशियल स्थिति में ले आए हैं। उन्हें देखने के बाद लगता है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है, क्योंकि उनकी हर फिल्म, उनका हर टीवी शो सुपरहिट होता है।  आपको बता दें की उनकी Income फिल्मों के अलावा विज्ञापनों, टीवी शोज और उनके कई Investments से आती है।  ......... 
इसके बाद इस लिस्ट में नाम आता है जूही चावला। आपको बता दें की जूही चावला, प्रियंका चोपड़ा और ऐश्वर्या राय को पीछे छोड़ते हुए भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस बन गयी हैं। उनकी ज्यादातर संपत्ति रियल एस्टेट और Entertainment Investments से आती है, वहीँ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूही की नेटवर्थ  4600 करोड़ रुपये के आसपास है।

bollywood news in hindi

3. नागार्जुन अक्किनेनी

वहीँ नागार्जुन अक्किनेनी भारत के सबसे अमीर अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार हैं। उनके पास हैदराबाद के जुबली हिल्स में 50 करोड़ रुपये का शानदार घर और 200 करोड़ रुपये की कीमत का 22 एकड़ का विशाल फिल्म स्टूडियो हैं। इनके अलावा, उनके पास हैदराबाद और मुंबई में भी कई Assets हैं। नागार्जुन फिल्म निर्माण कंपनी अन्नपूर्णा स्टूडियो के Co-owner हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नागार्जुन की नेट वर्थ 3310 रुपये करोड़ के आसपास है।

bollywood news in hindi

5. सलमान खान

और हमारी इस लिस्ट में सबसे आखिरी नाम आता है बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का. आपकी जानकारी के लिए बता दें की सलमान खान प्रोडक्शन हाउस, फिल्म, advertisment और स्टेर शो के आलावा भी कई अलग-अलग माध्यम के जरिए कमाई करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान की नेटवर्थ 2900 करोड़ रुपये है।

bollywood news in hindi

तो फ्रेंड्स, ये थे भारत के सबसे अमीर सेलेब्रिटी और उनकी नेटवर्थ के बारे में कुछ दिलचस्प फैक्ट्स। इन सेलेब्रिटी ने सिर्फ फिल्मों और स्पोर्ट्स में ही नहीं, बल्कि उनके बिज़नेस और ब्रांड्स में भी इन्वेस्ट करके अपनी धन-दौलत में इज़ाफा किया है।" इन सेलिब्रिटीज की सफलता केवल उनकी मेहनत का नतीजा नहीं है, बल्कि उनके निवेश, स्मार्ट फैसले और ब्रांडिंग की भी बड़ी भूमिका है। इनकी लाइफ जर्नी से हमें ये सिखने को मिलता है कि अगर हम अपनी कड़ी मेहनत और सही दिशा में काम करें, तो हम भी किसी बड़े मुकाम तक पहुंच सकते हैं। वैसे आपको कौन सा सेलिब्रिटी सबसे ज्यादा इम्प्रेस करता है? हमें कमेंट्स में बताएं।

Tags