Whose Pregnant Actress Doing Work : बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने प्रेग्नेंसी में भी किया काम...

Which Bollywood actress was pregnant during shooting? 
 
pregnant celebrities bollywood

Bollywood News Today in Hindi

Pregnant Celebrities Bollywood

Bollywood Actress Worked in Pregnancy

Bollywood News  : ऐसा माना जाता है कि एक औरत तब तक पूरी नहीं होती, जब तक वो "मां" ना बन जाए। लेकिन ये ख़ुशी महिला से उसके कई हक भी छीन लेती है। खासकर जब कोई फीमेल वर्किंग हो और उसमें वो प्रेगनेंट हो जाए... क्यूंकि ये प्रेगनेंसी उनके करियर को एक हद तक pause देने का काम करता है। क्योंकि कुछ महिलाओं को ऐसे में काम छोड़ना पड़ता है तो कुछ को वापस ज्वॉयन करने के बाद सबकुछ बदला हुआ लगता है। जैसे, जूनियर सीनियर बन गए होते है. 

दीपिका पादुकोण

लेकिन बदलती दुनिया के साथ, जिस तरह से महिलाएं अपना सिक्का जमाने की कोशिश कर रही हैं न, काबिलेतारीफ़ है। अब आप बॉलीवुड की इन Actresses को ही ले लीजिए, जिन्होंने प्रेगनेंसी के टाइम भी काम करके ये दिखाया और बताया, की महिलाएं प्रेगनेंसी के साथ सिर्फ फैमिली ही नहीं, प्रोफ़ेशन भी संभाल सकती हैं।  बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने प्रेग्नेंसी फेज को खूब अच्छे से एन्जॉय कर रही हैं। क्यूंकि कभी वो किसी ब्रांड शूट में स्पॉट की जाती हैं, तो कभी फिल्म के प्रमोशन में, वैसे हाल ही में उन्हें कल्कि 2898 के प्रमोशनल इवेंट में स्पॉट किया गया। जहाँ वो वो बेहद खूबसूरत लग रही थी। लेकिन दीपिका की तरह ऐसी और भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने प्रेग्नेंसी टाइम में काफी काम किया, और साथ ही, फिल्म प्रोशनश में भी दिखाई दीं. 

whose pregnant actress doing work

आलिया भट्ट

जैसे की प्रेग्नेंसी के समय आलिया भट्ट ने भी काफी काम किया। उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी में ही हार्ट ऑफ स्टोन, डार्लिंग्स और ब्रह्मास्त्र जैसी कई फिल्म का प्रमोशन किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। और 5 नवंबर 2022 को बेटी राहा को जन्म दिया।

whose pregnant actress doing work

यामी गौतम

साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने अभी हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। लेकिन  इससे पहले किसी को भनक भी नहीं थी, कि ये मां बनने वाली हैं। फिल्म आर्टिकल 370 के प्रमोशन के दौरान ही इस खबर को अनाउंस किया गया कि वो जल्द ही मां बनने वाली हैं। इससे पहले वो फिल्म के प्रमोशन और शूटिंग में बिजी नजर आईं। लेकिन प्रेग्नेंसी में भी उन्होंने काम करना नहीं छोड़ा, वो हर टाइम एक्टिव थीं.

whose pregnant actress doing work

ऋचा चड्ढा

वहीँ संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज हीरामंडी का प्रमोशन काफी बड़े लेवल पर किया गया। इसके लिए पूरी टीम को दिल्ली से लेकर कई जगहों पर जाकर इस सीरीज का प्रमोशन करना पड़ा। इस सीरीज में मेन कैरेक्टर में रोलप्ले जरने वाली ऋचा चड्ढा भी हर प्रमोशनल इवेंट में सबसे साथ नजर आईं। प्रेग्नेंसी के इस टाइम में भी उन्होंने अपने काम से दूरी नहीं बनाई।

whose pregnant actress doing work

करीना कपूर खान

इसके साथ ही करीना कपूर खान ने भी अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान वीरे दी वेडिंग और दूसरी में लाल सिंह चड्डा का प्रमोशन किया. 

whose pregnant actress doing work

धूपिया

वहीँ इस लिस्ट में नेहा धूपिया का भी नाम शामिल है. जिन्होंने ‘अ थर्सडे’ का प्रमोशन अपने प्रेग्नेंसी फेज में किया था.

whose pregnant actress doing work

तो ऐसी एक्ट्रेसेस भी एक बहुत बड़ा inspiration हैं हमारे लिए, जो इतनी बड़ी सेलेब्स होने के बाद भी, अपने डिफिकल्ट टाइम में भी लगातार काम कर रही हैं... उम्मीद है की इस इनफार्मेशन के बाद आप भी थोड़ा inspire हुए होंगे, फ़िलहाल इस रिपोर्ट में बस इतना ही, मुझे दीजिये इजाजत, मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में, आप देखते रहिये आपकी खबर..

Tags