Top 5 Bollywood Celebrities : साल 2024 में इस स्टार्स की चमक उठी किस्मत

Which celebrity is most popular in India in 2024
 
 
Which celebrity is most popular in India in 2024
Supriya singh 

Top 5 Bollywood Celebrities : 2024 का साल बॉलीवुड के लिए एक नई शुरुआत लेकर आया है। जहां एक ओर कुछ स्टार्स पुराने हिट्स के बाद अब ठहराव महसूस कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर कुछ नए चेहरे और पुराने सितारे, दोनों ने ही इस साल को अपनी मेहनत, टैलेंट, और किस्मत के साथ कुछ खास बना लिया। क्यूंकि साल 2024 में कुछ ऐसी भी फिल्में आईं, जिन्होंने न सिर्फ बंपर कमाई की बल्कि उन फिल्मों पर इस तरह पैसे बरसे कि उस फिल्म के एक्टर्स के करियर को एक नया मुकाम मिल गया. और करोड़ों की कमाई, सुपरहिट फिल्मों का सिलसिला, करियर की नई ऊँचाइयों तक पहुंचने वाले ये स्टार्स आपको हैरान कर देंगे। तो चलिए जानते हैं की साल 2024,  किन स्टार्स के लिए लकी साबित हुआ और कैसे इनकी झोली में करोड़ों की बारिश हुई .

2024 में इन स्टार्स की चमकी किस्मत 

तो हर साल की तरह 2024 में भी साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की कई फिल्में रिलीज हुईं . कुछ मूवीज बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं तो वहीँ, कई फिल्में हिट भी रहीं. लेकिन कुछ ऐसी फिल्में भी आईं, जिन्होंने न सिर्फ भरपूर पैसा छापा बल्कि इतनी दमदार कमाई की कि फिर उसके बाद हर तरफ बस उस फिल्म का ही नाम गूंजने लगा और उस फिल्म में नजर आए स्टार्स का करियर एक अलग लेवल पर पहुंच गया. तो चलिए आज कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में जानते हैं. साल 2024 में जिनकी फिल्मों को लोगों ने काफी ज्यादा प्यार दिया और उन फिल्मों के जरिए उन स्टार्स की किस्मत भी चमक उठी. 

1. श्रद्धा कपूर

तो शुरुआत श्रद्धा कपूर से  करते हैं. वो ‘स्त्री 2’ के नाम से फिल्म लेकर आईं. और इस फिल्म को 135 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया और इस पिक्चर ने दुनियाभर में 850 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. बता दें की श्रद्धा इस फिल्म की मेन कास्ट थीं. इसी के साथ वो इकलौती बॉलीवुड एक्ट्रेस बन गईं, जिन्होंने अपने नाम इतनी बड़ी फिल्म दी है. राजकुमार राव भले ही इस फिल्म का हिस्सा थे, लेकिन फिल्म की मेन स्टार श्रद्धा थीं.

top 5 bollywood celebrities

2. कार्तिक आर्यन

वहीँ दूसरा नाम कार्तिक आर्यन का है. भले ही साल 2022 में आई ‘भूल भुलैया 2’ ने उनके स्टारडम को ऊपर पहुंचा दिया था लेकिन इस साल आई ‘भूल भुलैया 3’ ने उन्हें और भी बड़ा स्टार बना दिया. वहीँ अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ से क्लैश होने के बावजूद उनकी फिल्म ने 389 करोड़ की कमाई कर ली. जबकि फिल्म भूल भुलैया 3 का टोटल बजट 150 करोड़ रुपये था 

top 5 bollywood celebrities

3. अर्जुन कपूर

इसके बाद नाम आता है अर्जुन कपूर का, उनके लिए भी ये साल बेहद ही खास रहा. दरअसल, करियर में उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रही हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ नया ट्राई किया और हीरो की जगह वो विलेन बन गए. और ‘सिंघम अगेन’ में निगेटिव रोल में उन्हें फैंस ने बहुत प्यार दिया और फिर अजय देवगन जैसे एक्टर्स से ज्यादा अर्जुन के किरदार की चर्चा चारो तरफ होने लगी. बता दें की सिंघम अगेन फिल्म 240 करोड़ के बजट में बनी थी और इस फिल्म ने लगभग 350 से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। लेकिन फिल्म जिस वजह से चर्चा में आई, वो थे अर्जुन कपूर। 

top 5 bollywood celebrities

4. अभय वर्मा

वहीँ एक्टर अभय वर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. बता दें की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ के जरिए वो लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर छा गए. 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 132  करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. वहीँ अब अभय साल 2026 में आने वाली शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान की फिल्म ‘किंग’ में नजर आने वाले हैं.

top 5 bollywood celebrities

5. अल्लू अर्जुन

और अब इस लिस्ट में सबसे आखिरी और बड़ा नाम अल्लू अर्जुन का है. उनका क्रेज तो पहले से ही लोगों के सिर चढ़कर बोलता है, लेकिन इस बार उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सूनामी ला दिया है. 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई उनकी ‘पुष्पा 2’ ने इतने कम दिनों में 1500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया और ये देश की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. वहीं अभी तेज रफ्तार के साथ इस फिल्म की कमाई का सिलसिला जारी भी है. हांलाकि जहाँ एक तरफ पुष्पा 2 के बाद अल्लू अर्जुन को एक नई शोहरत मिली वहीँ वो कई सारी मुसीबतों में भी आ गए हैं. 

top 5 bollywood celebrities

तो ये थे बॉलीवुड के वो स्टार्स , जिन्होंने 2024 में अपने करियर को नया आयाम दिए। और इन स्टार्स की सक्सेस से ये साबित हो गया कि मेहनत, टैलेंट, और सही समय का मिलना ही किसी के करियर को नेक्स्ट लेवल तक ले जा सकता है। वैसे आप इन स्टार्स में से किसके फैन हैं. और आपके अकॉर्डिंग किसके लिए ये साल लकी रहा, कमेंट करके जरूर बताइयेगा

Tags