2024 Flop Movies List Hindi : 2024 में ये फिल्में नहीं निकल पाईं फिल्म का बजट 

Which is The Biggest Flop Movie in India 2024   
 
Which is The Biggest Flop Movie in India 2024
Supriya singh 

2024 में बॉलीवुड ने जो उम्मीदें पाली थीं, वो असल में बहुत ही बुरी तरह से टूट गईं। साल की शुरुआत से लेकर लास्ट तक, कुछ मूवीज ऐसी आईं जिन्होंने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया। पर वो फिल्में जिनका बजट बेहद बड़ा होने के बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर उनकी किस्मत पूरी तरह से पलट गई।  तो चलिए, आज हम कुछ ऐसी ही फिल्मों की बात करते हैं जिन्होंने साल 2024 में बुरी तरह से फ्लॉप होकर न सिर्फ फैंस उम्मीदों को तोड़ा, बल्कि फिल्म की लागत भी नहीं निकल पाई. 

2024 की ये फ्लॉप फ़िल्में 

जब कोई मूवी रिलीज़ होती है तो उस टाइम मेकर्स अपनी मूवी के साथ बहुत सारी उम्मीदें लगाते हैं, वो ये सोचते है कि इसमें इतना पैसा लगाया है, बड़े एक्टर्स को लिया है तो फिल्म तो हिट हो जानी चाहिए। लेकिन कई बार ऐसा हो पता। क्यूंकि मेकर्स की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए कई ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने उनकी लुटिया डुबो दी। और आज हम आपको साल 2024 की ऐसी फिल्मों से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्हें बड़े बजट पर बनाया गया लेकिन कमजोर कहानी की वजह से ये बॉक्स ऑफिस पर धराशाही हो गईं.

1. देवरा 

इस लिस्ट में पहली मूवी है साउथ के सुपरस्टार जूनियर NTR की फिल्म 'Devara'. और जब से फिल्म के बारे में पहली बार खबर आई थी, तब से ही इस फिल्म से सभी को बहुत बड़ी उम्मीदें थीं। डायरेक्टर एस. एस. राजामौली की फिल्मों ने हमेशा सिनेमा को नया आयाम दिया है, और इस बार भी ये उम्मीदें जताई जा रही थीं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचेगी।" लेकिन जब फिल्म रिलीज़ हुई, तो कुछ खास नहीं हुआ। फिल्म का बजट लगभग 300 करोड़ का था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। हां, कुछ एक्शन सीन अच्छे थे, लेकिन ये फिल्म बाकी फैंस को अपनी ओर खींचने में नाकाम रही।

khel khel mein star cast

2. खेल खेल में

और इसके बाद आती है फिल्म 'खेल खेल में'। ये फिल्म, जिसमें एक नई कहानी के साथ एक हल्के-फुल्के परिवारिक ड्रामा की पेशकश थी, जिसमे काफी पॉपुलर स्टार्स थे. लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं किया।" "कॉमेडी का तड़का लगाकर दर्शकों को हंसी में डालने का वादा किया गया था, लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट ने उम्मीदों को पूरा नहीं किया। फिल्म को लेकर जो हलचल थी, वह भी धीरे-धीरे गायब हो गई। वाणी कपूर, फरदीन खान, तापसी पन्नू जैसे स्टार्स से सजी इस फिल्म ने 39.29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। जबकि फिल्म का बजट 100 करोड़ था।

khel khel mein star cast

3. जिगरा

इसके बाद है फिल्म जिगरा। मेकर्स, आलिया भट्ट और वेदांग रैना भाई-बहन की इमोशनल स्टोरी को पर्दे पर लेकर आए. नाम था जिगरा। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का काफी प्रमोशन किया गया। जिसमे आलिया भट्ट ने साउथ सिनेमा तक पहुंचने की भी कोशिश की। और देवरा के साथ मिलकर इसका प्रमोशन किया गया लेकिन फिल्म फ्लॉप रही। इसे 80 करोड़ में बनाया गया था जबकि फिल्म ने 31.98 करोड़ का कलेक्शन किया।

2024 flop movies list hindi

4. मैदान

फिर आती है अजय देवगन की फिल्म 'मैदान'. आपको बता दें की ये फिल्म राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच और मैनेजर सैयद अब्दुल रहीम की लाइफ से इंस्पायर थी। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं चला पाई और सिर्फ 53.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर ढेर हो गई. 

2024 flop movies list hindi

5. बड़े मियां छोटे मियां 

अक्षय कुमार के किस्मत के सितारे पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर सोए हुए हैं। उनकी बैक टू बैक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी उनकी और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म से फैंस को कमाई की अच्छी उम्मीद थी, लेकिन मेकर्स के साथ-साथ फैंस के हाथ भी सिर्फ निराशा ही लगी

khel khel mein star cast

तो कहीं न कहीं इन फिल्मों ने साबित कर दिया कि आज के टाइम में केवल बड़े बजट और स्टार कास्ट के बल पर सफलता नहीं पाई जा सकती। 'देवरा', 'कंगुवा', 'जिगरा', और 'खेल-खेल में' जैसी फ्लॉप फिल्मों ने ना सिर्फ मेकर्स को बड़े नुकसान में डाला, बल्कि इंडस्ट्री को ये भी याद दिलाया कि अगर कहानी और कनेक्टिविटी फैंस से नहीं होती, तो कोई भी फिल्म फ्लॉप हो सकती है। फ़िलहाल इस रिपोर्ट में बस इतना ही. आप अपना ख़याल रखे और देखते रहे 

Share this story