Bollywood Upcoming Movies in June 2024 : बॉलीवुड से लेकर ओटीटी तक, हिंदी सिनेमा के कई प्रोजेक्ट्स इस महीने होंगे रिलीज़

Mirzapur Season 3 Release Date
Kota Factory Season 3 Release Date
Kalki 2898 ad Release Date
New Hindi Movie and Series : बॉलीवुड से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक, हिंदी सिनेमा के कई बड़े प्रोजेक्ट्स इस महीने आने वाले हैं. इसमें प्रभास की फिल्म कल्कि से लेकर 'कोटा फैक्ट्री सीजन 3', 'औरों में कहां दम था' जैसे कई मजेदार फिल्में और वेब सीरीज़ शामिल हैं. और इस हफ्ते इन फिल्मों और सीरीज के ट्रेलर भी रिलीज हो गए हैं, जिनसे फैंस का exitment लेवल और बढ़ गया है. तो चलिए जानते हैं की ये मूवीज और वेब सीरीज कब आने वाली हैं..
इस वीक ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज
आपकी गर्मियों की छुट्टियों का मजा दोगुना करने के लिए इस महीने सिनेमाघरों में कुछ फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. साल 2024 को लगभग 6 महीने बीतने वाले हैं। और इस साल अब तक कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन जून और जुलाई थोड़ा खास होने वाला है, क्योंकि इस महीने एक से बढ़कर एक फिल्में सिनेमाघरों और ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं.
कोटा फैक्ट्री' के सीजन 3
नेटफ्लिक्स की सीरीज कोटा फैक्ट्री' के सीजन 3 का ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुआ है. ट्रेलर की शुरुआत में जीतू भैया का इंटरव्यू है. 'जीत की तैयारी' नाम के पॉडकास्ट शो में जीतू भैया बच्चों के सेलेक्शन की बात कर रहे हैं. इस बार शो में बड़े चैलेंज आने वाले हैं, जिन्हें वैभव और उसके दोस्तों को पार करना होगा. 'कोटा फैक्ट्री सीजन 3' को आप 20 जून से नेटफ्लिक्स पर देखेंगे .
कल्कि 2898 AD
वहीं कल्कि 2898 AD का ट्रेलर पिछले हफ्ते आया और आते ही बहुत धूम मचाई. फिल्म के मेकर्स का कहना है कि इससे लोगों के अंदर प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. जिसमे टफ सीक्वेंस, क्लियर एडिटिंग और बैकग्राउंड स्कोर आपका ध्यान खीचेंगे. इसमें वीएफएक्स का भी अच्छा खासा काम है. फिल्म की कहानी में प्रभास लीड रोल में है, और ये फिल्म 27 जून को रिलीज होगी.
'जट्ट एंड जूलिएट' पार्ट 3
दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की फेमस फिल्म 'जट्ट एंड जूलिएट' का पार्ट 3 सिनेमाघरों में आने वाला हैं. इसमें दोनों को अपने रोमांटिक अंदाज और जबरदस्त कॉमेडी करते देखा जाएगा. ये 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. साथ ही
'मिर्जापुर' सीजन 3
पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टारर शो 'मिर्जापुर' का लोगों को बेसब्री से इन्तजार था . जो 5 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगा.
'इश्क विश्क रिबाउंड'
फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' की काफी समय से चर्चा हो रही है. इसका ट्रेलर ऐसी हफ्ते रिलीज़ किया गया है. इसमें रोहित सराफ के साथ जिब्रान खान, पशमीना रोशन और नैला ग्रेवाल नजर आएँगी। बता दें की 21 जून को 'इश्क विश्क रिबाउंड' थिएटर में रिलीज होने वाली है.
'राउतू का राज'
वहीँ नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म में नजर आने वाले हैं. इसका नाम 'राउतू का राज' है. ये फिल्म 28 जून को जी5 पर स्ट्रीम की जाएगी.
'औरों में कहां दम था'
साथ ही अजय देवगन और तब्बू स्टारर 'औरों में कहां दम था' का ट्रेलर इस हफ्ते ही आया है. इसने फैंस की बेसब्री और ज्यादाबढ़ा दी है. इस ट्रेलर में रोमांस के साथ-साथ एक्शन और सस्पेंस भी भरपूर है. ये फिल्म 5 जुलाई को थिएटर में आने वाली है.