किसे मिली Big Boss की चमचमाती Trophy

 
काफी लम्बे इतंजार के बाद अब audience की curosity ख़तम हो चुकी है,  रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में  ग्रैंड फिनाले के बाद शो का विनर फाइनल हो चुका है. सना मकबूल के साथ ही कृतिका मलिक, रणवीर शौरी, नैजी और साई केतन टॉप फाइव फाइनलिस्ट बने थे, लेकिन टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल ने अपने talent से शो की ट्रॉफी अपने नाम की है
, वही रैपर नेजी फर्स्ट और रणवीर शौरी सेकंड रनरअप रहे. सना को चमचमाती troffee के साथ  25 लाख prize money  मिली है . ट्रॉफी जीतने के बाद वो इमोशनल हुईं और अपनी मां के गले लगीं.

Share this story