Spirit Movie Prabhas Release Date : 300 करोड़ के बजट वाली Spirit के लिए Prabhas ने लिए 150 करोड़

Who Is Director Of Spirit Prabhas Movie?

prabhas movie radheshyam

What is Prabhas next film?

spirit movie prabhas budget

Spirit Movie Prabhas story

एक वक्त था जब प्रभास को तेलुगू ऑडियंस ही जानती थी, लेकिन बाहुबली करने के बाद प्रभास की पूरी दुनिया दीवानी हो गई... इन दिनों प्रभास अपनी आने वाली फिल्म Spirit को लेकर चर्चा में बने हुए हैं... इसे डायरेक्ट कर रहे हैं संदीप रेड्डी वांगा, वोही संदीप रेड्डी वांगा, जिन्होंने Ranbir Kapoor starrer Animal Movie बनाई थी... एनिमल सुपर डुपर हिट रही, जिसके बाद संदीप रेड्डी वांगा का हौसला बढ़ा और अब वो प्रभास के साथ Spirit मूवी कर रहे हैं...

300 करोड़ के बजट वाली Spirit के लिए Prabhas ने लिए 150 करोड़, क्या फिर होगा Producers को नुकसान?

आपको मालूम है, Spirit मूवी के लिए पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है... स्पिरिट बन रही है 300 करोड़ के बजट में... खुद डायरेक्टर संदीप रेड्डी ने इसका खुलासा किया है... अब सवाल ये आता है कि इतने भारी भरकम बजट में ये मूवी क्यों बनाई जा रही है... क्योंकि संदीप रेड्डी ने इससे पहले अर्जुन रेड्डी, कबीर सिंह और एनिमल मूवी डायरेक्ट की हैं और इन तीनों मूवीज़ में बड़ी स्टार कास्ट होने के बावजूद भी प्रोड्यूसर्स से उन्होंने इतना पैसा नहीं लगवाया... अर्जुन रेड्डी का बजट था 5 से साढ़े 5 करोड़, कबीर सिंह का बजट था तकरीबन 60 करोड़ और एनिमल मूवी का बजट था 100 करोड़... ऐसे में 100 करोड़ से सीधा 300 करोड़, यानी 200 करोड़ की बंपर जंप लगाना कहां की समझदारी है, ये सवाल तेजी से उठ रहा है...

spirit movie prabhas release date

कुछ फिल्म क्रिटिक्स का मानना है कि प्रभास जैसा स्टार होने की वजह से इस फिल्म का बजट इतना हाई हो रहा है, क्योंकि ज़ाहिर है कि प्रभास जैसे एक्टर की खुद की फीस ही बहुत ज्यादा हाई है... कहा जा रहा है कि स्पिरिट मूवी के लिए प्रभास ने 150 करोड रुपए की फीस ली है... यानी फिल्म का आधा बजट तो प्रभास की फीस में ही चला गया है... खैर, अब प्रभास इतने ज़्यादा Fees Demanding क्यों हैं, ये भी समझ के परे है, क्योंकि प्रभास की पिछली फिल्मों पर गौर करें तो वो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी हैं... प्रभास की पिछली फिल्म आदि पुरुष बनी थी 500 करोड़ से ज्यादा के बजट में, इस फिल्म में प्रभास की फीस थी 150 करोड़, और फिल्म ने वर्ल्ड वाइड कमाई की सिर्फ 450 करोड़... यानी इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स को भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ा...

प्रभास की फिल्म राधेश्याम कैसी थी ?

कुछ ऐसा ही हाल था उनकी फिल्म राधेश्याम का, राधेश्याम का बजट था 250 से 300 करोड रुपए, प्रभास ने फीस ली 100 करोड रुपए, और फिल्म ने वर्ल्ड वाइड कमाई की लगभग 300 करोड़ की, मतलब फिल्म के बजट के बराबर ही, यहां भी प्रोड्यूसर्स को ही नुकसान हुआ... प्रभास ने साल 2019 में श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म की साहो, इस फिल्म में भी प्रभास ने 100 करोड रुपए बतौर फीस ली थी... ये फिल्म फ्लॉप तो नहीं हुई लेकिन हां उतना कमाल भी नहीं दिखा सकी जो बजट के हिसाब से इसे दिखाना चाहिए था... सिर्फ सालार और बाहुबली सीरीज के Base पर ही प्रभास का सिक्का फिल्म इंडस्ट्री में अभी तक जमा हुआ है... बाहुबली ने तो प्रोड्यूसर्स को इतनी कमाई कराई कि History ही बन गई...

prabhas movie radheshyam

बस एक इसी वजह से प्रोड्यूसर्स दिल खोलकर प्रभास पर बड़े से बड़ा अमाउंट लगाने से बिल्कुल भी नहीं कतराते हैं... बहरहाल, एक बात तो है कि Sandeep Reddy Directed Movies दर्शकों को पसंद बहुत आती है, तो फिलहाल यही उम्मीद की जा सकती है कि स्पिरिट भी लोगों को पसंद आएगी... अब कितनी पसंद आएगी यह तो फिलहाल रिलीज के बाद ही पता चलेगा...

Share this story