Who will be the new Host of Bigg Boss OTT 4 : अब Bigg Boss OTT 4 में सलमान नहीं होंगे Host, Salman को कौन सा Actor कर रहा है Replace ?

 Bigg Boss OTT 4 start date 2025  

 
Who will be the new Host of Bigg Boss OTT 4

सलमान खान की मेज़बानी में जो बिग बॉस show हुआ  करता था, अब वो  एक और नए twist  के साथ वापस आने वाला है। आप शुरू से देखते होंगे की इस शो को सलमान खान ही होस्ट करते है, जिन्हे audience काफी पसंद भी करती है, पर अब ऐसी खबरें सामने आ रही है की इस शो को सलमान नहीं बल्कि कोई और होस्ट करेगा,  तो आखिर अब कौन होगा बिग बॉस OTT 4 का नया होस्ट ? सलमान खान के हाथ से क्यों फिसली ये  मेज़बानी ? क्या बिग बॉस OTT 4 के लिए कोई नया स्टार है, जो इस शो को अपने दम पर चला सकता है ?  

बिग बॉस OTT, जो कि एक digital version है, वो टेलीविजन शो के मुकाबले ज्यादा interactive है  और बिना किसी झिझक के content  पेश करता है। सलमान खान, जो पिछले कई सीज़न से इस शो के host रहे हैं, पर अब वो  बिग बॉस OTT 4 में नजर नहीं आएंगे।

सलमान खान, जो बिग बॉस के iconic होस्ट रहे हैं, अब इस शो को लेकर कुछ नया करने का सोच  रहे हैं। sources से मिली information के according  सलमान खान के पास कई  फिल्मों और projects  की लिस्ट है, जिसकी वजह से वो  बिग बॉस OTT 4 के होस्ट नहीं हो पाएंगे। इसके अलावा, वो चाह रहे थे कि शो में एक नया चेहरा हो, जिससे शो को एक नया मोड़ मिल सके। 

बिग बॉस 18 खत्म हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है,  ऐसे में 'बिग बॉस ओटीटी 4' को लेकर खबरें आनी शुरू हो गई हैं. खबर है कि makers  ने 'बिग बॉस ओटीटी 4' को लेकर planning  शुरू कर दी है. यही वजह है जो बीते कुछ समय में 'बिग बॉस ओटीटी 4' को लेकर तरह तरह की खबरें आनी लग गई हैं. इसी बीच दावा किया जा रहा है कि 'बिग बॉस ओटीटी 4' को सलमान खान होस्ट नहीं करने वाले हैं, बल्कि उनकी जगह कोई नया चेहरा होगा, सलमान खान इस समय अपनी आने वाली  फिल्म सिकंदर के promotion में busy  हैं. पिछले साल सलमान ने ही 'बिग बॉस ओटीटी 2' को host किया था. हालांकि इस बार ऐसा नहीं होने वाला है. 

तो चलिए साथ ही आपको ये भी बतादे की ott 4 को कौन होस्ट करने वाला है ? 

ऐसी खबरें सामने आ रही है की  'बिग बॉस ओटीटी 4' को अनिल कपूर होस्ट करने वाले हैं. अनिल कपूर ने season  3 को भी होस्ट किया था,  इस बार भी 'बिग बॉस ओटीटी 4' के makers  ने सलमान खान की बजाय अनिल कपूर पर भरोसा जताया  है. इस खबर के बाद  से 'बिग बॉस ओटीटी 4' के फैंस के बीच खलबली मच गई है. इतना ही नहीं कहा तो ये भी जा रहा है कि 'बिग बॉस ओटीटी 4' को अनिल कपूर के साथ मिस्टर फैजू भी होस्ट करने वाले हैं. आपको बता दें कि 'बिग बॉस ओटीटी 4' को makers  15 जून को on - air  करने की planning  कर रहे हैं.   

reports  की मानें तो इस बार भी 'बिग बॉस ओटीटी 4' जियो सिनेमा पर stream  किया जाएगा. हालांकि अब तक  मेकर्स ने 'बिग बॉस ओटीटी 4' में नजर आने वाले stars  पर काम करना शुरू नहीं किया है. जल्द ही 'बिग बॉस ओटीटी 4' को लेकर contestant की लिस्ट तैयार की जाएगी . इस खबर ने 'बिग बॉस ओटीटी 4' के फैंस को काफी खुश कर दिया है. वैसे भी बिग बॉस 18 खत्म होने के बाद फैंस bore  होने लगे थे. अब लोगों का entertainment फिर से शुरू हो जाएगा। 

ये सवाल भी फैंस के मन में उठता है कि सलमान खान के बिना बिग बॉस OTT 4 में क्या वो  पुराने जैसा ही entertainment होगा  ? हालांकि सलमान खान की एंट्री शो को एक अलग level  पर ले जाती थी, लेकिन नए होस्ट के साथ शो को नया मोड़ मिल सकता है। ये  बदलाव शायद दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आएगा और अनिल कपूर की  होस्टिंग से शो में और भी ज्यादा मस्ती देखने को मिल सकती है।

तो आपको क्या लगता है शो को viewers पहले की तरह ही पसंद करेंगे या इसमें कुछ changes देखने को मिलेंगे, हमें comment बॉक्स में जरूर बताईयेगा . 

Tags