A R Rahman Divorce News in Hindi : क्या ए आर रहमान का तलाक होगा कैंसिल?
A R Rahman Wife Saira Banu Relationship
A R Rahman Divorce News in Hindi : एआर रहमान, जिन्हें संगीत की दुनिया का 'म्यूजिक मैन' कहा जाता है, और उनकी वाइफ सायरा बानो, जिन्होंने हमेशा ही एक आइडल कपल के रूप में अपनी पहचान बनाई है, लेकिन अब इन दोनों का रिलेशन खतरे में है। दरअसल कुछ महीनों पहले ही, कपल के तलाक की खबरें सामने आईं, जिसके बाद फैंस और मीडिया के बीच सनसनी मच गई। और दोनों के बीच शांति से रहने वाले इस रिलेशन में अचानक से दरार आ गई. जिसने कई सारे सवाल खड़े कर दिए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एआर रहमान और सायरा बानो की शादी को दो दशक से भी ज्यादा समय हो चुका है। और अब दोनों के बीच तलाक की बातों के बीच बच्चों की कस्टडी और एलिमनी जैसे कई सारे मामलों पर भी चर्चा शुरू हो गई है।
रहमान के तलाक पर सायरा की वकील ने दिया अपडेट
वहीँ अब सायरा बानो की वकील ने अभी हाल ही में दोनों ते तलाक की अफवाहों के बीच उनके agreement यानि सुलह का भी हिंट दिया है. तो अपनीआज की इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि क्या दोनों के बीच सुलह हो सकती है, साथ ही ये भी बताएंगे की वकील ने बच्चों की कस्टडी और एलिमनी को लेकर क्या कहा? तो म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ समय से सुर्ख़ियों में हैं. जिसकी वजह है की उन्होंने शादी के 29 साल बाद तलाक की अनाउंसमेंट कर दी है. वैसे ए आर रहमान हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं. लेकिन एआर रहमान और सायरा बानो के तलाक की खबर ने हर किसी को shocked कर दिया है। जिसकी वजह है, की 29 साल की शादी के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया।
तलाक पर हो सकती है सुलह
वहीँ अब सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने पिछले दिनों बताया था कि दोनों के बीच एलिमनी को लेकर अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है। वहीँ अब एक नए इंटरव्यू में वंदना ने बच्चों की कस्टडी को लेकर जिक्र किया है। साथ ही यह भी हिंट दिए हैं कि रहमान और सायरा में अभी भी सुलह होने की Possibility है। अगर मैं रहमान की फैमिली की बात करूँ तो, आपको बता दूँ की रहमान और सायरा के तीन बच्चे हैं। इनमें से बेटी खातिजा रहमान का निकाह हो चुका है। जबकि बेटा एआर अमीन और बेटी रहीमा रहमान भी adult हैं। वहीँ यूट्यूब पर विक्की लालवानी से इंटरव्यू के दौरान, वंदना से पूछा गया कि क्या बच्चों को लेकर दोनों में कोई फैसला हुआ है, यानि बच्चे कहां जाएंगे, अपनी मां के साथ या फिर पिता के साथ. तो इस पर वंदना शाह ने कहा, 'ये अभी तय नहीं हुआ है.. इस पर फैसला होना बाकी है... बच्चे वयस्क हैं, कानूनन वो ये choose के लिए स्वतंत्र हैं कि वो किसके साथ रहना चाहते हैं।'
इसके साथ ही वकील से पूछा गया कि क्या मामले में गुजारा भत्ता यानि एलिनमनी को लेकर कोई बात हुई है? तो इसपर वंदना ने कहा, 'मैं अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती हूँ। लेकिन हां, सायरा पैसे के लिए पागल नहीं हैं। यानि वो पैसों के लिए लालची नहीं हैं. क्यूंकि उनकी शादी को 29 साल हो चुके हैं और किसी ने भी पब्लिक्ली सायरा के बारे में ज्यादा नहीं जाना है।' लेकिन अगर हम अपने मेन पॉइंट पर आएं. की दोनों के बीच कोई सुलह हो सकती है की नहीं। तो आपको बता दें की वंदना शाह ने दोनों के बीच सुलह की संभावना से भी इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा, 'मैंने ये नहीं कहा है कि सुलह संभव नहीं है। मैं हमेशा आशावादी रहती हूं और हमेशा प्यार और रोमांस के बारे में बात करती हूं। दोनों ने अलग होने के बाद जो बयान जारी किये हैं, उसमें भी ये clear है। इसमें दर्द की बात की गई है। क्यूंकि ये एक लंबी शादी है और इस फैसले पर पहुंचने में बहुत सोच-विचार किया गया है।
29 साल बाद करने जा रहे हैं तलाक
लेकिन मैंने कहीं भी ये नहीं कहा है कि इसमें सुलह संभव नहीं है। और उनके इस बयान के बाद से ही रहमान के जितने भी फैंस हैं, उन्हें एक Hope दिख रहा है की शायद कपल का इतना पुराना रिश्ता अलग होने से बच सकता है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें की एआर रहमान और सायरा बानो ने 1995 में शादी की थी। और दोनों के ही बयान में ऐसा कहा गया था, की शादी के कई साल बाद, सायरा और उनके पति एआर रहमान ने एक-दूसरे से अलग होने का कठिन फैसला लिया है। और ये फैसला उनके रिलेशन में आए emotional stress की वजह से हुआ है। जिसके बाद एक-दूसरे के प्रति अपने गहरे प्यार के बावजूद, दोनों ने पाया है कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच ऐसी खाई पैदा कर दी है, जिसे ख़त्म करना इस समय दोनों में से किसी के लिए भी आसान नहीं है।