Who is Bigg Boss 18 Winner 2025 : बिग बॉस 18 का फिनाले बीच में छोड़कर क्यों गए अक्षय कुमार

Who is Bigg Boss 18 Winner 2025 : 19 जनवरी यानी कल बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले का समापन हुआ है। और इस सीजन को करणवीर मेहरा ने जीता है, जबकि विवियन डीसेना फर्स्ट रनरअप रहे। वहीँ बिग बॉस 18 के फिनाले में सलमान खान के साथ स्टेज पर आमिर खान जैसी कई फिल्मी हस्तियां भी शामिल रहीं। हालांकि, मौके पर अक्षय कुमार भी पहुंच गए थे, लेकिन ऐसा क्या हुआ जो बगैर शूट किए अक्षय कुमार बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले के सेट से चले गए। चलिए जानते हैं कि ऐसी क्या वजह थी, जो अक्षय ने सलमान खान के रियलिटी शो को बीच में छोड़ दिया।
अक्षय कुमार के जाने से शो में मची खलबली
तो भाई, अभी हाल ही में Bigg Boss 18 का फिनाले हुआ था. लास्ट में Karan Veer Mehra और Vivian Dsena के बीच में से एक विनर चुना जाना था. Salman Khan ने करण का हाथ उठाया और अनाउंस किया कि वो बिग बॉस की ट्रॉफी घर लेकर जाने वाले हैं. शो खत्म हो गया. हालांकि कुछ घंटों बाद उससे जुड़ा एक मसला बाहर आया. जिसमे कई रिपोर्ट्स के मुताबिक Akshay Kumar शो के फिनाले में आने वाले थे. और वो अपने टाइम पर पहुंच भी गए. लेकिन सिचुएशन की वजह से वो शो को बिना अटेंड किये ही चले गए. जिसको लेकर लोग अब तरह तरह के कयास लगा रहे हैं. की आखिर ऐसी क्या वजह रही होगी, की अक्षय को बीचे शो में ही जाना पड़ा.
स्काई फोर्स के प्रमोशन के लिए आये थे अक्षय
तो आपको बता दें की सलमान खान ने रविवार को बिग बॉस 18 के फिनाले सेट से बिना शूटिंग किए जाने पर अक्षय कुमार के बारे में बात की. आपकी जानकारी के लिए बता दें की अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म स्काई फोर्स के प्रमोशन के लिए वीर पहारिया के साथ रियलिटी शो बिग बॉस के सेट पर आए थे. हालांकि,अक्षय कुमार शूटिंग शुरू होने से पहले ही चले गए. जिसकी वजह थी, की बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान देर से पहुंचे, जिससे अक्षय कुमार बिना शूटिंग किए सेट से चले गए.
सलमान खान ने असल वजह का किया खुलासा
वहीँ बाद में शो शुरू होने के बाद वीर पहारिया ग्रैंड फिनाले के सेट पर आए. उन्होंने खुलासा किया कि ईशा सिंह को बाहर कर दिया गया है. साथ ही सलमान खान ने खुलासा किया कि अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन के लिए सेट पर आए थे, लेकिन उन्हें जाना पड़ा क्योंकि वो देर से पहुंचे. जिसके जवाब में सलमान ने कहा कि मैं थोड़ा लेट हो गया और उसे दूसरे फंक्शन के लिए जाना था, इसलिए वह चला गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय की एक और फिल्म जॉली एलएलबी 3 की टेस्ट स्क्रीनिंग थी, जिसकी वजह से वो चले गए. समय के पाबंद होने की वजह से अक्षय अपने तय समय पर, दोपहर करीब 2.15 बजे शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचे थे, लेकिन तब तक सलमान नहीं आए थे. और अक्षय ने सलमान के आने का एक घंटा इंतजार किया, लेकिन उनके शेड्यूल में जॉली एलएलबी 3 की ट्रायल स्क्रीनिंग थी. इसलिए, एक घंटे इंतजार करने के बाद अक्षय शो की शूटिंग किए बिना ही वापस लौट आए. अक्षय को वापस लौटने के लिए कई बार कॉल किया गया, लेकिन वो नहीं आए.
24 जनवरी को स्काई फ़ोर्स होगी रिलीज़
आपको बता दें कि 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस से ठीक पहले स्काई फ़ोर्स रिलीज होगी, फिल्म में अक्षय कुमार एयर फोर्स ऑफिसर के रोल में हैं, जो साथी सैनिकों की मौत के बाद बदला लेने के मिशन पर है. इस हाई-स्टेक थ्रिलर का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने किया है. अक्षय के साथ फिल्म में वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमरत कौर हैं. बिग बॉस 18’ के फिनाले में सिर्फ ‘स्काय फोर्स’ का प्रमोशन ही नहीं हुआ था. वहां ‘लवयापा’ की टीम भी सेट पर पहुंची थी. ‘लवयापा’ 07 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. ये साल 2022 में आई तमिल फिल्म ‘लव टुडे’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.
वहीँ जुनैद खान और खुशी कपूर के साथ आमिर खान भी आए. जहाँ आमिर और सलमान ने ‘अंदाज़ अपना अपना’ के बाइक वाला सीन रीक्रिएट किया. आमिर ने बताया कि उन्होंने करीब 30 साल बाद वो इंटरव्यू देखा जहां सलमान ने कहा था कि आमिर ने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है. दूसरी ओर सलमान ने मज़ाक में ताना मारा कि आमिर ने फिल्म के बाद उनके साथ काम करने से मना कर दिया था. आमिर ने कहा था कि सलमान सेट पर लेट आते हैं, इसलिए वो उनके साथ आगे काम नहीं करेंगे. बहरहाल, आप मुझे कमेंट करके बताइये की आपको क्या लगता है की अक्षय के सेट से जाने की क्या वजह रही होगी।