Amitabh Bachchan Surname : अमिताभ कब और क्यों बने 'श्रीवास्तव' से 'बच्चन'? सरनेम बदलने के पीछे क्या है राज़

Amitabh Bachchan Real Surname
Bollywood Gossip Today
Amitabh Bachchan Surname : कहते हैं की किसी भी इंसान का नाम, उसकी पर्सनालिटी ग्रोथ में बहुत बड़ा रोल प्ले करता है, और अगर बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर नाम की बात करें तो ज़ुबान पर सबसे पहले अमिताभ बच्चन का नाम आता है. लेकिन क्या आपको पता है की अमिताभ बच्चन एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में आने से पहले न सिर्फ अपना name चेंज किया बल्कि अपना sir name भी बदल डाला। लेकिन आखिर ऐसी क्या वजह थी, जिससे उन्हें अपना पूरा नाम ही बदलना पड़ा और उनका पहले क्या नाम था, चलिए डिटेल से जानते है.
अमिताभ बच्चन का पुराना नाम क्या है?
वैसे ये तो आप सभी को पता है की अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का शहंशाह माना जाता है. और इस वक्त इनका परिवार भी खूब चर्चा में बना हुआ है. दरअसल बात कुछ ऐसी है की, कुछ दिन तक तो अमिताभ अपनी फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर चर्चा में थे. इसके अलावा फिर अभिषेक और ऐश्वर्या के अलग होने की खबरें आने लगीं। और कुछ दिन पहले इन ख़बरों को कपल ने भी हवा दे दी है. जिससे अब उनका डाइवोर्स कन्फर्म माना जा रहा है.
अब अगर वापस आएं अपने टॉपिक पर, यानि अमिताभ बच्चन के नाम पर. तो उनका नाम कुछ ऐसा है, जो उनपर बहुत सूट भी करता है. लेकिन अमिताभ का असली नाम तो अमिताभ श्रीवास्तव है, फिर वो अमिताभ बच्चन कैसे बन गए. हालांकि अमिताभ ने खुद ही इसका खुलासा किया है. वैसे आपने तमाम ऐसे सेलेब्स देखे होंगे, जिसमे कुछ ने अपने नाम चेंज कर दिए, तो कुछ ने नाम की स्पेलिंग चेंज कर दी है. क्यूंकि ऐसा उनका मानना है कि इससे उनके करियर में बहुत फायदा मिला.
अमिताभ बच्चन के पिता क्या थे?
अब अमिताभ बच्चन ने अपने सरनेम बदलने के पीछे की कहानी को एक इंटरव्यू में और केबीसी के दौरान बताया. उनका कहना है कि उनका सरनेम उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की देन है, जो कि खुद एक मशहूर कवि थे. बिग बी ने बताया था कि उनके पिता खुद को समाज के जाति के बंधन से आजाद रखना चाहते थे. और उनको कवि होने के नाते ही बच्चन सरनेम लोगों ने दिया था. और उन्होंने अपना सरनेम बताते हुए कहा की, आप हमारे सरनेम से नहीं जान पाएंगे कि हमारी असली जाति क्या है. और बाबूजी ने ये सबकुछ जानबूझकर किया था.
अमिताभ का कहना था कि उनके पिताजी उत्तर प्रदेश के एक कायस्थ परिवार से थे और उनकी माता जी सिख थीं. अमिताभ का कहना था कि मैं अपने आप को बहुत लकी मानता हूं, जिसने ऐसे परिवार में जन्म लिया, हालांकि बिग बी के सरनेम की तरह उनका नाम भी अलग था, अगर उनके असली नाम की बात करें तो अमिताभ का असली नाम इंकलाब श्रीवास्तव था. जिसे बाद में बदलकर अमिताभ बच्चन कर दिया गया था. हालाँकि इस नाम से उन्होंने बहुत शोहरत भी कमाई। और ये नाम करोड़ों दिलों में राज़ करता है.