आयुष्मान खुराना ने क्यों किया करीना कपूर के साथ काम करने से इनकार?

Why Ayushman Khurana refused to work with Kareena Kapoor? Meghna Gulzar's Upcoming Daayra
Why Ayushman Khurana refused to work with Kareena Kapoor : आपको ये बात अच्छी तरह से मालूम है कि आयुष्मान खुराना आज की डेट में बॉलीवुड में उस मुकाम पर हैं, जहां पहुंचने का सपना लगभग हर दूसरा एक्टर देखता है. आयुष्मान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल एक्टर हैं जिनकी ज़्यादातर फिल्मों का बजट 30 करोड़ से भी कम है लेकिन उनकी फिल्मों का कलेक्शन हमेशा बजट से कहीं ज़्यादा रहा है. बॉलिवुड में इस समय कुछ ही ऐक्टर्स ऐसे हैं जिनकी फिल्में देखना लोग काफी पसंद करते हैं. और इनमें अगर सबसे ऊपर किसी का नाम लिया जाएगा तो वो हैं आयुष्मान खुराना. आयुष्मान खुराना सिर्फ बेहतरीन कॉन्टेंट वाली फिल्में करते हैं जो सीधे लोगों को कनेक्ट करती हैं... जब भी उनकी कोई फिल्म आने वाली होती है तो उनके फैंस की एक्साइटमेंट नेक्स्ट लेवल पर पहुंच जाती है.


हीरोइनों को भी बहुत सोच समझ कर ही फाइनल करते हैं


ये सारी बातें बताती हैं कि आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड में अपना सिक्का बहुत मजबूती के साथ जमा लिया है. यही वजह है कि अब शायद वो अपनी हीरोइनों को भी बहुत सोच समझ कर ही फाइनल करते हैं... क्या आप यकीन करेंगे कि आयुष्मान खुराना ने करीना कपूर जैसी एक्ट्रेस के साथ काम करने से सीधा इनकार कर दिया है? नहीं न, आप इस बात को माने या ना माने लेकिन ये बात पूरी तरह सच है कि आयुष्मान खुराना ने करीना कपूर के साथ बनने वाली एक फिल्म में काम करने से मना कर दिया है... आखिर क्यों उन्होंने करीना कपूर जैसी टॉप एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर करना पसंद नहीं किया, चलिए इस पर बात करते हैं.

आयुष्मान, करीना कपूर खान के साथ नजर आने वाले थे

आपको बता दें कि आयुष्मान, ‘राजी’ फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार के अगले प्रोजेक्ट में दिखने वाले थे. लेकिन बताया जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया है. जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘दायरा’ बताया जा रहा है, उसमें आयुष्मान, करीना कपूर खान के साथ नजर आने वाले थे. पहली बार वो करीना के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देते, लेकिन ये जोड़ी बनने से पहले ही टूट गई.

आयुष्मान ने फिल्म छोड़ दी इस साल वो काफी बिज़ी हैं

आयुष्मान ने ये कहते हुए फिल्म छोड़ दी कि इस साल वो काफी बिज़ी हैं. इस वजह से वो मेघना की फिल्म के लिए डेट्स नहीं निकाल पाए हैं. ये फिल्म इसी साल आखिर तक फ्लोर पर आनी है और इसी दौरान आयुष्मान का US म्यूजिक टूर भी है. वो नवंबर में इसके लिए अमेरिका रवाना होंगे. इस वजह से दोनों के डेट्स का क्लैश हो सकता था. इसलिए बताया जा रहा है कि उन्होंने फिल्म छोड़ दी है.

मेघना की फ़िल्म उनकी लिस्ट में शामिल नहीं 

US म्यूजिक टूर के अलावा उनके पास दो और फिल्में भी हैं, जिनमें वो बिजी रहने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल सभी प्रोजेक्ट्स के लिए डेट्स पर बातचीत चल रही है. लेकिन ये तो कंफर्म है कि मेघना की फ़िल्म उनकी लिस्ट में शामिल नहीं है. प्रोडक्शन टीम को भी इस बात की जानकारी दे दी गई है. अब मेघना, फिल्म के लिए आयुष्मान की जगह किसी और एक्टर को लेंगी.

आयुष्मान इसमें होते तो फिल्म में और जान आ जाती

आपको बता दें कि मेघना की फिल्म काफी दमदार बताई जा रही है. आयुष्मान, करीना कपूर के साथ फिल्म की स्क्रिप्ट भी पढ़ चुके थे. फिल्म में हैदराबाद में 2019 में हुए एक रेप केस की कहानी दिखाई जाएगी. ये केस उस वक्त इतना हाईलाइट हुआ था कि सभी की ज़ुबान पर था, यकीनन इतने बड़े मुद्दे पर बन रही फिल्म भी चर्चा में आती और सुपर डुपर हिट हो जाती. आयुष्मान इसमें होते तो फिल्म में और जान आ जाती. क्योंकि इस तरह के सीरियस रोल करने के लिए ही आयुष्मान को जाना जाता है. अब आयुष्मान के अलावा इस रोल को और कौन सा एक्टर जस्टिफाई कर सकता है, ये मेघना के लिए एक चैलेंज है... सिद्धार्थ मल्होत्रा को हटाकर ही आयुष्मान खुराना को फाइनल किया गया था, अब आयुष्मान की जगह कौन सा एक्टर लेता है ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा. वैसे आपको क्या लगता है, करीना कपूर के अपोजिट इस फिल्म में कौन सा एक्टर होना चाहिए जो अपनी इंटेंस एक्टिंग से आयुष्मान खुराना की कमी को पूरा कर दे

Share this story