Aamir Khan News Hindi : आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद क्यों किया Come Back?

Aamir Khan Decided to Quit Film Industry But Changed His Decision Due to Family Pressure
 
aamir khan movies laapataa ladies news
Supriya singh 

Aamir Khan News Hindi : आमिर खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उनके नाम कई सारी ब्लॉकबस्टर मूवीज हैं. और आमिर खान लास्ट टाइम बड़े पर्दे पर 2022 में रिलीज़ हुई लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. और इस फिल्म के बाद आमिर खान ने एक्टिंग छोड़ने का फैसला ले लिया था. लेकिन अब सुपरस्टार ने इस फैसले को लेने की असली वजह का खुलासा किया है. और वो क्या है, चलिए जानते हैं. 

पॉपुलर मूवीज में है पहचान 

तो बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भारत की कुछ सबसे ज्यादा पॉपुलर मूवीज के लिए जाने जाते हैं, जिनमें लगान और 3 इडियट्स जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। उनका अट्रैक्शन इतना ज्यादा है कि वो फैंस की भीड़ से घिरे बिना सड़क पर चल ही नहीं पाते। और ये बात कम ही लोगों को पता है कि उन्होंने अपने खास लोगों के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड के लिए कोविड महामारी के दौरान secretly मूवीज छोड़ दी थीं।

bollywood gossip in hindi

वहीँ अब आमिर खान ने बीबीसी न्यूज़ में दिए एक इंटरव्यू में बताया, "की मैंने अपनी फैमिली से कहा कि मैं एक्टिंग और फिल्मों से दूर हो गया हूं। मैं निर्माण, निर्देशन या अभिनय नहीं करना चाहता था। मैं बस अपने परिवार के साथ रहना चाहता था। और आप सोच सकते हैं कि आमिर खान जैसे बड़े स्टार का फिल्म Industry छोड़ने का decision लेने से फैंस को एक झटका लगा होगा, क्योंकि हमारे देश में मूवीज को जो इम्पोर्टेंस और क्रेडिट दिया जाता है, वो हम इंडियंस ही जानते हैं. लेकिन आमिर ने बताया कि उस टाइम उनके decision पर किसी का ध्यान नहीं गया, क्योंकि महामारी की वजह से बहुत कम मूवीज बन रही थीं। 

लगान को मिला था सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म का सम्मान 

वैसे आपको बता दें की social issues को उठाने के लिए जाने जाने वाले आमिर की फिल्में न सिर्फ व्यापक रूप से acclaimed होती हैं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड भी तोड़ती हैं। वहीँ ऑस्कर के लिए भी वो कोई अजनबी नहीं हैं। क्यूंकि ब्रिटिश साम्राज्य के दौरान 19वीं सदी में क्रिकेट पर आधारित फिल्म लगान को 2002 में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए nominat किया गया था। वहीँ आमिर अब लापता लेडीज़ के साथ इतिहास बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर ये सक्सेस होता है, तो ये international awards जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी। जिसके लिए आमिर ने कहा कि उन्हें "यह नहीं पता कि awards को कितनी गंभीरता से लेना चाहिए। वे कहते हैं, "सिनेमा बहुत subjective है। लेकिन उन्होंने माना कि जीत भारत के लिए बहुत मायने रखेगी।

why did aamir khan quit acting

इसमें वे कहते हैं, "मुझे लगता है कि इंडियन, फिल्मों के बहुत दीवाने हैं और हम किसी indian film के लिए academy awards जीतने के लिए बेताब हैं, जो अब तक नहीं हुआ है। इसलिए देश में उत्साह का माहौल है। और अगर हम जीत गए तो वे पागल हो जाएंगे। इसलिए, अपने देश के लोगों और अपने देश के लिए, मुझे बहुत खुशी होगी अगर हम ये अवार्ड जीतें।

दूसरी पत्नी को दिया सम्मान 

इसके साथ ही आमिर ने लापता लेडीज फिल्म की डायरेक्टर और अपनी दूसरी पत्नी किरण राव के बारे में भी बात की. जिसमे उन्होंने कहा की, "मुझे लगता है कि मैंने किरण को इसलिए चुना क्योंकि मैं जानता था कि वो इस मामले में बहुत ईमानदार रहेंगी और यही मैं चाहता था। हमारे बीच बहुत अच्छी बनती है। हम एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, एक दूसरे का सम्मान करते हैं। हमारे रिश्ते में थोड़ा बदलाव आया हो सकता है - लेकिन इसका मतलब ये  नहीं है कि हम एक-दूसरे के लिए जो महसूस करते हैं वह कम हो गया है या ऐसा कुछ है। 

प्राचीन भारतीय महाकाव्य की कर रहे तैयारी 

फिलहाल, आमिर खान लापता लेडीज़ के साथ कई projects पर Concentrate  कर रहे हैं, जिसमें उनकी अगली फिल्म सितारे ज़मीन पर भी शामिल है, जो 2025 में रिलीज़ होगी। वहीँ फ्यूचर की बात करें तो वो हर साल एक फिल्म बनाने की उम्मीद कर रहे हैं, जबकि उनका "ड्रीम प्रोजेक्ट" प्राचीन भारतीय महाकाव्य - महाभारत - पर काम करना है। लेकिन फिल्मों से संन्यास लेने के बाद से ही उन्होंने कुछ अलग करने का फैसला किया है। 

फैंस ले सकते हैं राहत की साँस 

तो कहीं न कहीं मुझे लगता है की आमिर के फैंस राहत की सांस ले सकते हैं। क्यूंकि फिल्मों से सन्यास लेने के बाद भी आमिर ने लिंग टाइम तक फिल्म नहीं छोड़ी। और अब वे वापस आ गए हैं और लापता लेडीज़ - या लॉस्ट लेडीज़ - का प्रचार कर रहे हैं, जिसे उन्होंने प्रोड्यूस किया है। और ये ऑस्कर के लिए भारत की official choice है, जिसे Best International Feature Film Category में चुना गया है। 

क्या है आपकी राय?

वहीँ वापस के इंडस्ट्री में काम करने की सफाई में आमिर खान कहते हैं कि उनके बच्चों ने ही उन्हें काम पर वापस जाने के लिए राजी किया। इसलिए उन्होंने इंडस्ट्री में वापस आने का फैसला किया। वैसे क्या आप चाहते हैं की आमिर खान इंडस्ट्री में फिर से एक एक्टर की तरह काम करें या वो प्रोडूसर और डायरेक्टर के तौर पर ज्यादा अच्छा काम कर रहे हैं. कमेंट करके जरूर बताइयेगा।

Tags