Bollywood Gossip in Hindi : मुकेश खन्ना ने क्यों नहीं की शादी, बताई वजह
Bollywood Gossip in Hindi : मुकेश खन्ना, जो 'शक्तिमान' जैसे historical शो के लिए जाने जाते हैं हैं, लेकिन इससे ज्यादा वो अक्सर अपनी बेबाकी के अंदाज़ से फेमस हैं। उन्होंने कई बार मीडिया में अपनी कन्ट्रोवर्शियल Opinion शेयर की है, जिसके बाद हर तरफ सिर्फ उनकी ही चर्चा सजूरु हो जाती है. एक टाइम था जब एक्टर मुकेश खन्ना का नाम सुनते ही एक पूरी जेनरेशन को अपना बचपन याद आ जाता था. लेकिन अब उनका नाम सुनते ही हमारे दिमाग में अलग इमेज और थॉट्स बनने लगते हैं. उनका नाम सुनते ही हमारे दिमाग में कई कॉन्ट्रोवर्सीज घूमने लग जाती है, और अभी अभी हाल फ़िलहाल में उनका एक ऐसा ही बयान वायरल हो रहा है, जिसमे उन्होंने शादी को लेकर बात की है.
आखिर क्यों फेमस हो रहे शक्तिमान?
साथ ही ये भी बताया है की उन्होंने अपने जीवन में शादी को तवज्जो क्यों नहीं दिया, लेकिन उन्होंने ऐसा क्या बताया है, वो हम आपको आगे की स्टोरी में बताएंगे, लेकिन इसके पहले जानते हैं की 19s से गायब हुए शक्तिमान आखिर अब क्यों इतना चर्चा में है. तो आज हम बात करेंगे एक ऐसे शख्स की, जो टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े नाम में से एक हैं, और जिनकी पर्सनल लाइफ इस समय बहुत ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं फेमस एक्टर मुकेश खन्ना की. जो आज भी भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री के एक आइकॉनिक नाम माने जाते हैं, खासकर शक्तिमान के किरदार के लिए।
कहाँ से शुरू हुई थी कंट्रोवर्सी?
बता दें की दें की सोनी पिक्चर्स ने 2022 में अनाउंस किया था कि वो ऑरिजिनल क्रिएटर मुकेश खन्ना के साथ 'शक्तिमान' को बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. जिसके बाद लाइमलाइट से गायब होते जा रहे मुकेश खन्ना को इस अनाउंसमेंट के बाद फिर से चर्चा मिलने लगी. और इसी दौरान उनके कुछ सबसे controversial statement भी सामने आए हैं. लेकिन मुकेश ने असली बवाल तब शुरू किया जब 'शक्तिमान' फिल्म में रणवीर सिंह के लीड हीरो बनने की खबर आई. लेकिन एक सवाल है, जो उनके बारे में अक्सर पूछा जाता है और वो ये की मुकेश खन्ना ने शादी क्यों नहीं की.
शादी पर क्या बोले मुकेश?
आपकी जानकारी के लिए बता दें की एक्टर मुकेश खन्ना ने ‘शक्तिमान’ और 'महाभारत' में 'भीष्म पितामह' के अपने आइकॉनिक charactor से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी. दिग्गज एक्टर अपनी बेबाक राय रखने के लिए भी जाने जाते हैं. और इन सबके बीच अभी हाल ही में मुकेश खन्ना ने शादी को लेकर बात की और ये भी खुलासा कि उन्होंने कभी भी शादी क्यों नहीं की. दरअसल मिड डे को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना ने मैरिज, लाइफ और सोल रिलेशनशिप के कॉन्सेप्ट पर अपने ओपिनियन शेयर किये. जिसमे एक्टर ने कहा, "शादी एक इंस्टीट्यूट है, एक पवित्र बंधन. और मैं हमेशा मानता हूं कि शादी में दो आत्माएं एक हो जाती हैं. लेकिन आजकल हम शादी को दो गुड़ियों वाले खेल की तरह मानते हैं. हम सभी आत्माएं ईश्वर के इस सपने में भूमिका निभा रही हैं. ये भगवान का सपना है, एक भ्रम है.''
इसके साथ ही मुकेश खन्ना ने आगे कहा, जब आप इस दुनिया में आते हैं, तो आप एक आत्मा होते हैं. अम्बानियों जैसे किसी खास परिवार में जन्म लेने का मतलब ये नहीं है कि आपका अपने भाई-बहन के साथ कर्म से परे कोई गहरा संबंध है. एक भाई अपने कर्म के कारण ही उस परिवार में स्थान पा सकता है.'
शादी न करने पर किया खुलाशा
वहीँ मुकेश खन्ना ने इस दौरान ये भी खुलासा किया कि उन्होंने कभी शादी क्यों नहीं की. जिसमे उन्होंने कहा अविवाहित रहने का उनका फैसला किसी मन्नत या किसी विशेष कारण से नहीं था. उन्होंने कहा, “अब भी, मैंने शादी न करने का फैसला किया है, इसलिए नहीं कि मुझे ये पसंद नहीं है, बल्कि शायद इसलिए क्योंकि ये मेरे भाग्य में नहीं लिखा है. ऐसा इसलिए नहीं है क्योंकि मैंने भीष्म प्रतिज्ञा (ब्रह्मचर्य का व्रत) लिया है. शायद मैंने अपने स्कूल के फंक्शन में इतनी दृढ़ता से मन्नतें पढ़ीं कि नियति ने इस मामले में मेरी किस्मत का फैसला कर दिया.'
शादी के सवाल को न पूछने की अपील की
इसके साथ जब उनसे पूछा गया कि क्या वो कभी किसी से शादी करना चाहेंगे, तो मुकेश खन्ना ने इसे पर्सनल सवाल बताकर रिजेक्ट कर दिया. उन्होंने कहा, कोई कमेंट नहीं, अगर कोई मुझसे इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछता है तो मैं उसे टाल देता हूं. जिसके साथ ही उन्होंने साफ-साफ कहा था कि अब तो कोई लड़की उनके लिए पैदा नहीं होने वाली है और शादी उनका प्राइवेट मैटर है, इसलिए उनकी शादी की कॉन्ट्रोवर्सी को खत्म कर दिया जाए. वैसे हमेशा कंट्रोवर्सी में रहने वाले मुकेश खन्ना अपनी शादी की बात सुनते ही उसमें फुल स्टॉप लगा देते हैं. ]
क्या है आपकी राय?
लेकिन इसके बारे में आपकी क्या Opinion है? क्या आपको लगता है कि मुकेश खन्ना ने शादी करना करके अपनी लाइफ का सही डिसिशन लिया है. या फिर जैसे की उन्होंने बताया की उनकी उम्र किलड़की नहीं मिलेगी अब शादी के लिए, तो अगर अब उनकी उम्र की लड़की मिलती है तो क्या मुकेश खन्ना को शादी करनी चाहिए। कमेंट करके जरूर बताइयेगा