बाबा की अंतिम यात्रा में क्यों नहीं पहुंचे Shahrukh?
जी हां, हर कोई आस लगाए हुए था कि शाहरुख खान ज़रूर बाबा सिद्दीकी के घर की चौखट तक पहुंचेंगे... लेकिन ऐसा नहीं हुआ... अब शाहरुख खान क्यों नहीं पहुंचे चलिए इसका जवाब टटोलने की कोशिश करते हैं..सबसे पहले तो ये जानते हैं कि बाबा सिद्दीकी के ज़्यादा करीब कौन था? शाहरुख खान या सलमान खान? तो इस सवाल का जवाब थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड है... दरअसल, शाहरुख या सलमान नहीं बल्कि संजय दत्त बाबा सिद्दीकी के बेहद करीबी हैं और रही बात शाहरुख और सलमान की, तो ये दोनों सुपरस्टार भी संजय दत्त की वजह से बाबा सिद्दीकी के कनेक्शन में आए थे...
लेकिन फिर भी अगर पूछा जाए कि सलमान और शाहरुख में से ही कौन ज़्यादा बाबा सिद्दीकी के करीब था, तो इसका जवाब होगा सलमान खान... अगर आपने हर साल बाबा सिद्दीकी की ‘इफ्तार पार्टी’ के वायरल होते वीडियोज़ और फोटोज देखे होंगे तब आपको पता लग जाएगा कि सलमान हर साल इस पार्टी में शामिल होते हैं... लेकिन एसआरके का आना कन्फर्म नहीं होता... भले ही संजय दत्त की वजह से सलमान खान और बाबा सिद्दीकी दोस्त बने हो... लेकिन कई बार चैरिटी के लिए बाबा सिद्दीकी और सलमान खान, ये दोनों एक साथ आए हैं... कोरोना काल में भी सलमान खान की वजह से ही बाबा सिद्दिकी लोगों की बड़ी ही आसानी से मदद कर पाए थे..
खैर, एक्टर्स के बीच होने वाला झगड़ा कोई बड़ी बात नहीं है... फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर हमें सेलेब्रिटीज के बीच अजीब रिश्ते देखने को मिलते हैं... कुछ साल पहले हम सभी ने बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान और ‘भाईजान’ सलमान खान के बीच ‘क्लैश ऑफ़ टाइटन’ देखा था... कहा जाता है कि कटरीना कैफ की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए शाहरुख खान को सलमान खान ने थप्पड़ मारा था और तब से दोनों के बीच बातचीत नहीं थी... हालांकि इस घटना को लेकर दोनों एक्टर्स की तरफ से कभी कोई कंफर्मेशन नहीं की गई थी... लेकिन फिर इस झगड़े के 5 साल बाद बाबा सिद्दीकी ने ही अपनी इफ्तार पार्टी में दोनों की दोस्ती कराई थी... ये दोनों में से किसी को भी नहीं भूलना चाहिए... सलमान खान तो नहीं भूले, लेकिन हां शायद शाहरुख खान ज़रूर भूल गए... इसीलिए तो वो न बाबा सिद्दीकी को आखिरी बार देखने आए और न ही उनके घर वालों से मिलने आए...
वैसे आपको बता दें कि शाहरुख खान किसी भी विवाद से बचने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं... आपने ग़ौर किया होगा कि सोशल मीडिया पर उन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ को निशाने पर लिया जा रहा है जो बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके घर पहुंचे थे, तो क्या यही वजह है कि शाहरुख खान नहीं आए? क्या शाहरुख खान को बाबा सिद्दीकी जैसे दोस्त से ज्यादा लोगों के तानों की फ़िक्र थी? ये सवाल बड़े हैं, जो हश्र कोई जानना चाहता है... बहरहाल, अपने दर्शकों से हम सवाल करना चाहेंगे कि आपको क्या लगता है शाहरुख खान ने बाबा सिद्दीकी का फनरल क्यों नहीं अटेंड किया?