Why did Sonakshi marry Zaheer ? : Sonakshi ने बताया Private और जल्दी शादी करने का राज़, बोली पापा शादी से पहले एकसाथ रहने में नाराज़ हो सकते थे
Why did Sonakshi marry Zaheer ?

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल अपने long term बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की थी . दोनों ने करीब 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया. हालांकि, अलग-अलग religion के चलते दोनों को ट्रोलिंग का काफी सामना करना पड़ा. लेकिन ये शादी बिल्कुल भी किसी बड़े public event जैसी नहीं थी। उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर कोई खास statement भी नहीं दिया था। अब 9 महीने बाद सोनाक्षी ने अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की है, साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने अपनी शादी को प्राइवेट और इतना simple क्यों रखा ? सोनाक्षी ने इस बारे में media से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी शादी के बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी थी। उन्होंने ये भी खुलासा किया कि शादी के लिए एक खास वजह थी, जो उन्होंने अब तक छिपा कर रखी थी।
सोनाक्षी ने काफी लम्बे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद जहीर से पिछले साल यानि 2024 में शादी किया था, हालाँकि उनकी शादी काफी सिंपल और जल्दबाजी में हुई थी जिसपर सोनाक्षी ने कभी कुछ clear बात नहीं की थी, लेकिन अब उन्होंने अपनी बातचीत में भी बताया कि उनकी शादी इतनी जल्दी क्यों हुई ? और उन्होंने इसे एक दिन में ही क्यों निपटा दिया ? हाल ही में सोनाक्षी ने एक interview में अपनी शादी से जुड़े सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने शादी को इतनी private और जल्दबाज़ी में क्यों किया ? तो सोनाक्षी ने कहा कि ये उनकी और जहीर की शादी थी, इसलिए इसे जैसा चाहा वैसा किया. उन्होंने कहा, की 'हमारी शादी सिर्फ एक दिन में पूरी हो गई, क्योंकि मैं चाहती थी कि ये छोटी और सादगी भरी हो
सोनाक्षी ने आगे कहा, की 'मुझे बहुत बड़े function का शौक नहीं था और मैं अपने करीबी लोगों के साथ ये खास दिन बिताना चाहती थी , सोनाक्षी ने बताया कि वो बहुत private person हैं और शादी में वही लोग शामिल थे, जो उनकी खुशी में खुश थे. उन्होंने आगे कहा ,की 'मेरी मां को लगा था कि मेरे पापा अपने political और film industry के दोस्तों को बुलाएंगे, लेकिन मैंने मां से कहा कि ये मेरी और जहीर की शादी है, ये हमारी जिंदगी का फैसला है और इसमें वही लोग होने चाहिए जिनसे हम असल में जुड़े हुए हैं..
उन्होंने आगे बताया, की 'मां ने मेरी बात समझी और हम दोनों की शादी बेहद सादगी से हुई, सोनाक्षी ने बताया कि उन्होंने शादी की प्लानिंग सिर्फ दो हफ्तों में की थी, इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,की 'जब मम्मी-पापा की शादी हुई थी, तब किसी ने उन्हें ये नहीं बताया था कि शादी कैसे करनी चाहिए. जब मेरे भाई कुश की शादी हुई, तब भी किसी ने उसे कुछ नहीं कहा, तो मेरी शादी में लोग सलाह क्यों दे रहे थे ? हमने दो हफ्ते तक प्लान किया और फिर एक ही दिन में शादी कर ली.
शादी को लेकर सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा का feedback भी काफी interesting था . सोनाक्षी ने बताया कि पहले उनके माता-पिता को थोड़ा hesitation हुआ, लेकिन बाद में वो मान गए. उन्होंने कहा, की 'मेरी मां को शुरू में लगा कि इतनी छोटी शादी ठीक नहीं होगी, लेकिन बाद में उन्होंने मुझसे कहा कि मैं सही थी, शादी के बाद उन्होंने मुझसे कहा कि तुमने हमारा बहुत stress कम कर दिया, आपको बता दें, की शादी के बाद सोनाक्षी और जहीर बेहद खुश हैं और अपनी नयी life को काफी enjoyement के साथ जी रहे है.
सोनाक्षी ने अब तक अपनी शादी को लेकर बहुत कम बातें ही share की हैं, लेकिन उनके इस खुलासे ने ये साबित कर दिया कि वो अपने personal life में भी खुश हैं। ज़हीर और सोनाक्षी की शादी अब बॉलीवुड की चर्चा का topic बन चुकी है और फैंस को इस जोड़ी का प्यार बहुत पसंद आ रहा है। couple अक्सर ही अपनी married life को enjoy करते दिखते है, फिर चाहे वो उनकी personal लाइफ हो या फिर उनकी travel journey.