Atif की नकल कर रहे Singer पर क्यों भड़के Vishal?
कोई पूछ रहा है कि बादशाह यहां क्या कर रहे हैं तो कोई कह रहा है कि इंडियन आईडल के इस सीज़न का क्या स्टेटस है, ये तो इसी से पता चल रहा है कि बादशाह जैसे लोग इसे जज कर रहे हैं... खैर, मसला यहां ये नहीं है कि शो को जज कौन कर रहा है... मसला तो इस शो से जुड़ा एक वायरल होता वीडियो है.'इंडियन आइडल सीज़न 15' इसी महीने 26 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है... इस शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें गाना शुरू करते ही एक कंटेस्टेंटे को विशाल ददलानी बीच में ही रोक देते हैं...
जी हां, इस वीडियो में अमृतसर का 21 साल का लक्ष्य मेहता नाम का सिंगर जैसे ही गाना शुरू करता है, श्रेया घोषाल अपना हेड फोन उतार देती हैं... उनके चेहरे से साफ लग रहा है कि उन्हें ये शुरुआत अच्छी नहीं लगी... दरअसल, ऐसा समझा जा रहा है कि वो कंटेस्टेंट इस गाने को गाते हुए पॉप्युलर सिंगर आतिफ असलम की Style की नकल करने की कोशिश कर रहा है... विशाल को तो कंटेस्टेंट का ऐसा अंदाज और ज़्यादा परेशान करने लगता है... आखिरकार वो झल्ला जाते हैं और कंटेस्टेंट को बीच में ही गाने से रोक देते हैं...
विशाल गुस्साते हुए उनसे कहते हैं कि ऐसे मत गाओ, ये इंडियन आइडल है, यहीं से आइडल निकलते हैं... उनके लहजे को भूल जाओ, वे एक बड़े कलाकार हैं... जिस दिन आप उनकी नकल करेंगे, आप बस होटलों और रेस्ट्रॉन्ट में ही गाते रह जाएंगे... देखिए ये वीडियो.
तो देखा आपने, विशाल ददलानी इंडियन आइडल के स्टेज पर किसी बाहरी मुल्क के सिंगर की स्टाइल कॉपी करने के लिए एक कंटेस्टेंट से किस तरह से खफा हो गए... खैर, अब जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तो इस पर लोगों के मिले जुले Reactions देखने को मिल रहे हैं...
कुछ लोग जहां विशाल को सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो विशाल के रवैये से खुश नहीं हैं... दरअसल, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स विशाल की रेस्टोरेंट में गाना गाते रह जाओगे वाली बात से बेहद नाराज हैं... उनका मानना है कि ये एक आर्टिस्ट की बेईज्जती है... तो किसी का कहना है कि विशाल यहां पर सरासर गलत है क्योंकि ये कंटेस्टेंट का खुद का टैलेंट है...
बहरहाल, बड़ा सवाल है यहां ये खड़ा हो रहा है कि क्या विशाल ददलानी पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम से इतनी टशन रखते हैं कि उनको ये बरदाश्त ही नहीं कि कोई उन्हें कॉपी भी करे... अब ये टशन वाली बात में कितनी हकीकत है, ये तो नहीं मालूम लेकिन इतना ज़रूर मालूम है कि विशाल ददलानी ने आतिफ असलम के साथ मिलकर कई ट्रैक कंपोज़ किए हैं... रेस 2 का 'अल्लाह दुहाई है' और टाइगर ज़िंदा है का 'दिल दिया गल्लां' दोनों के सबसे पॉपुलर कंपोजिशन में से हैं... तो ये तो नहीं कहा जा सकता कि विशाल ददलानी, आतिफ असलम से किसी किस्म की कोई हेट भी रखते होंगे...हां, वो बात अलग है कि एक म्यूजिक कंपोजर होने के नाते वो सिंगरों का आपस में कॉपी कैट करना बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकते... शायद इसीलिए उन्होंने कंटेस्टेंट को कुछ उल्टी सीधी बातें बोल दी होंगी...
