Powered by myUpchar
Why Hina Khan Got Trolled in recent days : उमराह जाकर बुरी तरह ट्रोल हो रही है Hina Khan, लोगो ने किये ऐसे भद्दे Comments

आज के समय में ये बात बिल्कुल सही है की लोग अपनी लाइफ से ज्यादा दुसरो की लाइफ में interfare करना पसंद करते है, लोग दुसरो की life के सारे updates जानने के लिए काफी excited रहते है, फिर चाहे वो उनकी personal लाइफ हो या professional, कुछ ऐसा ही हुआ अब टीवी की काफी फेमस एक्ट्रेस हिना खान के साथ जिन्हे लोग दूसरे religion के साथ relationship को लेकर काफी ट्रोल कर रहे है, लोगो का मानना है की हिना चाहे जितना मंदिर चली जाएं लेकिन लास्ट में उन्हें अल्लाह के पास ही वापस आना है। तो चलिए जानते इस बारें में detail से
एक्ट्रेस हिना खान जो कि लम्बे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं। रमजान के पाक महीने में रोजे रख रही हिना खान की कुछ photos इस वक्त मक्का शरीफ से वायरल हो रही है।
जी हां, इस बरकतों वाले पाक महीने में हिना खान उमराह करने पहुंची है और वहाँ की कई photos सोशल मीडिया पर share कीं। हालांकि लोगों को इसपर उनकी तारीफ करनी चाहिए लेकिन वो बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं।
हिना खान ने कभी खाना-ए-काबा को चूमा तो कभी नमाज पढ़ते हुए नजर आईं, कभी उनके हाथ में बाल नज़र आ रहे है तो कभी सुकून से एक जगह पर बैठी दिख रही हैं। इन photos के बीच कुछ भी ऐसा नहीं था जिसकी वजह से हिना खान को बुरा भला सुनना पड़े। लेकिन लोगों ने उनकी personal life को बीच में लाकर उनको काफी खरी खोटी सुनाई है।
आपको बतादे की एक्ट्रेस को लोग क्यों ट्रोल कर रहे है, टीवी की इस famous एक्ट्रेस को लोग इसलिए ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि वो रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं और वो उनके religion से भी नहीं है। यही reason है कि कई बार हिना खान को रॉकी के साथ मंदिर में भी देखा गया है.
इसी बात को लेकर लोग हिना खान पर काफी भड़के हुए हैं। उनका कहना है कि ये सब करने से कोई फायदा नहीं है क्योंकि घर वापस जाकर तुम शिर्क अल्लाह के अलावा किसी और की इबादत नहीं करोगी। हिना खान की इन तस्वीरों पर उनके फैंस comments कर रहे हैं और उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं, कुछ fans तारीफ भी कर रहे है।
हिना खान को लेकर लोगों के कमेंट्स आपको हैरान कर देंगे । एक ने लिखा, है हराम relationship छोड़ दीजिये '' एक ने लिखा,है की थोड़ा सा सही हो जाती है तो मुजरा करने लगती है।'' एक और ने लिखा, हिना बदल दे रीना रख दे ।
एक ने लिखा, उमराह करने क्या मुँह दिखाने जाती है मक्का जब काम तुझे islamic ही हराम करना है लानत है तुमपर ।'' एक का कहना है, मुझे आपकी ड्रेस बहुत प्यारी लग रही है क्या आप मुझे देंगी, ' इस तरह से लोग लगातार हिना खान को टारगेट कर रहे हैं। हालांकि हिना ने किसी भी यूजर को कोई जवाब नहीं दिया है।
हिना खान को कुछ महीनों पहले ही कैंसर का पता चला था। इसके बाद उनके फैंस और घरवाले काफी हैरान हो गए थे। उनको ब्रेस्ट कैंसर है और इसका treatment लगातार चल रहा है। जब भी उनकी कीमोथेरेपी होती हैं तो हिना खान इसका update देती हैं।
इस बीमारी के बाद से उनके सारे project उनसे छिन गए हैं और वो सिर्फ events का हिस्सा ही बनती हैं। रमजान के मौके पर वो घर पर ही थीं और हाल ही में उमराह करने के लिए मक्का पहुंची हैं। देखने वाली बात होगी कि हिना खान ठीक होती हैं या नहीं। और फिर से वो अपना काम कर पाएंगी या नहीं।
आपको बतादे की हिना खान ने जब बिग बॉस में कदम रखा था तो उनकी पहचान किसी संस्कारी बहू की तरह की जा रही थी । हिना खान इसको पूरी तरह से change करना चाहती थीं और इस शो ने वो किया भी । सलमान खान को उस एपिसोड में कई बार ये कहते सुना गया था कि, बहू बनी बेब।
इस शो के बाद बहू के रोल के अलावा भी हिना खान को कई role निभाने के मौके मिले और इसमें एक फिल्म भी include है। फिलहाल वो इलाज करवा रही हैं और इस बीच उनको शेरनी कहकर पुकारा जाता है। देखना ये है कि हिना खान कब पूरी तरह से fit होती हैं। कई बार हिना खान को इस बीमारी को लेकर emotional होते हुए देखा जाता है।
आपको क्या लगता है लोगो का हिना खान को ट्रोल करना सही है या लोग फालतू में ही एक्ट्रेस को target कर रहे है, हमें अपने opinion comment बॉक्स में जरूर बताईयेगा .