Why IITIAN Baba is Arrested : IITIAN बाबा को होगी Jail, Bag में रखते है गांजा और Narcotics

 Why IITIAN Baba is Arrested
 
Why IITIAN Baba is Arrested

144 सालों बाद लगे महाकुंभ में कई चीज़ो ने audience का ध्यान अपनी ओर खींचा, कुम्भ में स्नान से लेकर लोगो तक ने काफी सुर्खियां बटोरी, जहा आपने कई अजीबो गरीब साधु संत भी देखें, कोई 11 साल से अपने हाथ ऊपर करके तपस्या कर रहे थे तो कोई काटो पे लेटके, ऐसे और भी कई साधु संत वहाँ मौजूद थे, लेकिन इस दौरान कुछ आम लोग भी काफी फेमस हुए जैसे फूल बेचनी वाली  मोनालिसा जिनकी आँखों की सुंदरता ने सबको attract किया, और इसके चलते वो रातोरात सोशल मीडिया पर छा गई, और उन्हें डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने तो फिल्म भी offer कर दी, इस दौरान एक और नाम काफी चर्चा में रहा और अभी भी अपने statement को लेकर लोगो के बीच है, जी हां हम बात कर रहे iitian बाबा की, जो अपना सबकुछ छोड़ कर spirtual journey की ओर आगे बढे, जिसके बाद से ही वो काफी चर्चा में है, जो अपने असली नाम से ज्यादा iitian बाबा के नाम से फेमस हुए, जिनका नाम है अभय सिंह, अभय सिंह के कुम्भ में आने के बाद से कई controversies हुई जिनकी वजह से अभी भी वो limelight में है, और अब ऐसी information सामने आ रही है की उन्हें arrest करने की नौबत आ गयी है, तो चलिए जानते है क्या है पूरी खबर जिसकी वजह से iitian बाबा उर्फ़ अभय सिंह को jail भी जाना पड़ सकता है। .... 

महाकुंभ के समय से ही IIT बाबा सुर्खियों में बने हैं. हालांकि, वो अभी भी  controversies का सामना कर रहे है, मगर देखा जाए तो आईआईटी बाबा अपने statements की वजह से ही परेशानियों में घिरते रहे हैं. ‘आईआईटियन बाबा' के तौर पर मशहूर हुए इंजीनियर अभय सिंह को अपने गुरु के against  गन्दी language  का use  करने के आरोप में महाकुंभ के दौरान ही जूना अखाड़े के शिविर से बाहर कर दिया गया था.

जिसके बाद  जूना अखाड़ा के international spokes person श्री महंत नारायण गिरि ने कहा था, की वो साधु नहीं बना था. लखनऊ से यहां ऐसे ही आ गया था और खुद ही  साधु बना घूम रहा था. वो  महंत सोमेश्वर गुरु के साथ यहां आया था. उसने अपने गुरु महंत सोमेश्वर पुरी के बारे में सोशल मीडिया पर गलत language का use  किया था, इसलिए अखाड़ा के शिविर और उसके आसपास  आने पर रोक लगा दी गई थी।  

28 फरवरी को नोएडा में एक personal channel के news  ‘डिबेट'  programme में उनके साथ मारपीट की खबरें भी आईं. उन्होंने पुलिस को बताया कि कुछ भगवा वस्त्रधारी लोग newsroom  में आये, जिन्होंने कथित तौर पर उनके साथ misbehave  किया और लाठियों से उनकी पिटाई की. ‘आईआईटी बाबा' सेक्टर 126 स्थित पुलिस चौकी के बाहर बैठ गए, हालांकि, बाद में पुलिस के समझाने पर उन्होंने अपना धरना वापस ले लिया था। 

आईआईटी बाबा ने नोएडा में ही सभी के against  पुलिस complain  दर्ज करवाई थी, लेकिन फिलहाल तो आईआईटी बाबा की एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आईआईटी बाबा को पुलिस ने arrest  कर लिया है।

बता दें कि आईआईटी बाबा इस समय जयपुर में हैं और वहीं पुलिस ने उन्हें arrest  किया है। दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया पर जानलेवा कदम उठाने की धमकी दी थी। इसके बाद रिद्धि-सिद्धि पार्क classic  में शिप्रा पथ jail  पुलिस पहुंचीं जहां आईआईटी बाबा को arrest  कर लिया गया। बताया जा रहा है कि उनके बैग से गांजा बरामद हुआ है। खबरों की मानें तो NDPS act  में action लिया जाएगा । फिलहाल तो पुलिस अभी आईआईटी बाबा से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने आईआईटी बाबा को monday की  दोपहर में arrest किया है। उनपर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने जानलेवा कदम उठाने की धमकी दी थी। पुलिस ने जब उनकी location track  की और उन्हें होटल से पकड़ा तो उनके झोले में उन्हें गांजा मिला। इसके साथ ही  narcotics  मिले हैं, लेकिन आपको बता दें कि शिप्रा पथ jail  के सीआई राजेंद्र गोदरा ने टीम के साथ जाकर उन्हें डिटेन किया था, लेकिन फिलहाल तो उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है। बाबा के agaisnt  एनडीपीसी की धारा के under केस दर्ज हुआ है, लेकिन फिलहाल तो उन्हें bail  पर छोड़ दिया गया है।  

हैरानी की बात तो ये  है कि होटल से निकलते समय आईआईटी बाबा ने पुलिस से अपने जन्मदिन की wishes  मांगी, उन्हें ये  नहीं पता था कि पुलिस उनके कमरे में क्यों आई थी. आईआईटी बाबा ने अपने against  लगे allegations को खारिज करते हुए कहा कि अगर ऐसे कामों  के लिए गिरफ्तारियां होती हैं, तो कई और लोग भी legal action  का सामना करेंगे.  

तो आपका इस case को लेकर क्या कहना है, क्या सच में अभय सिंह के साथ गलत हुआ, हमें अपने opinion comment बॉक्स में जरूर बताइएगा. 

Tags