Why Jaya Bachchan wants to Slap Shah Rukh Khan ? : Jaya Bacchan Shahrukh को क्यों मारना चाहती थी थप्पड़, Aishwarya पर Comment को लेकर हुई नाराज़

Why Jaya Bachchan wants to Slap Shah Rukh Khan ?  

 
Why Jaya Bachchan wants to Slap Shah Rukh Khan ?

आज हम एक बहुत ही interesting story के बारें में बात करने वाले  हैं, जो बॉलीवुड की एक famous और senior एक्ट्रेस जया बच्चन से जुड़ी है। ये कहानी है जया बच्चन और शाहरुख़ खान की जब उन्होंने एक पल के लिए शाहरुख को थप्पड़ मारने का भी सोचा था। तो आखिर ये गुस्सा क्यों था और इसका क्या reason  था ? आइये, इस वीडियो में जानते है पूरी कहानी 

सबसे पहले, इस पूरे मामले को समझने के लिए हमें ये  जानना होगा कि ऐश्वर्या राय और जया बच्चन के बीच रिश्ते कैसे थे। ऐश्वर्या राय, जो अब अभिषेक बच्चन की wife  हैं, शुरुआत में जया बच्चन के परिवार में शामिल होने के बाद एक नई बहू बनीं। हालांकि ऐश्वर्या और जया के रिश्ते की शुरुआत कुछ खास नहीं थी, दोनों के बीच कभी भी कोई खास रिश्ता नहीं  बन पाया। 

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी से पहले अभिषेक  का रिश्ता करीना कपूर की बहन  करिश्मा कपूर के साथ तय हुआ था। एक event  में जया बच्चन ने करिश्मा  को अपनी बहू कहकर भी  बुलाया था। हालांकि, दोनों की engagement  के बाद ये रिश्ता टूट गया। उसके कुछ सालों बाद ही अभिषेक ने ऐश्वर्या राय से शादी कर ली थी । अपने एक पुराने इंटरव्यू में जया बच्चन ने करिश्मा का नाम लिए बिना उनको अपनी बहु ऐश्वर्या राय से compare भी किया था । जया ने दोनों के family values पर बात की थी।  

जब जया बच्चन से पूछा गया कि क्या वो चाहती कि family values उस सदस्य पर भी लागू हो जो परिवार का हिस्सा बना है, जैसे ऐश्वर्या राय। इसके जवाब में जया बच्चन ने कहा था, की "हां, इसलिए मैं चाहती थी कि मेरा बेटा ऐसी लड़की से शादी करे जिसमें family values हो, परंपरा और संस्कार हों।  जब जया बच्चन से करिश्मा कपूर को लेकर सवाल किया गया, तो इस पर एक्टर्स ने कहा, की  "उसमें कपूर परिवार का खून और जीन है। उनके पास परंपरा है। उसके पिता और मैं दोस्त थे, मेरे पति के साथ उनके अच्छे relation  थे। इसलिए हमेशा families  को दोष नहीं देना चाहिए। 

अपने इसी इंटरव्यू में जया बच्चन ने शाहरुख खान को थप्पड़ मारने की बात भी कही थी। दरअसल, शाहरुख खान ने ऐश्वर्या को लेकर comment किया था जो जया बच्चन को पसंद नहीं आया था । एक्ट्रेस से जब इस controversy  के बारे में पूछा गया कि क्या वो अब भी शाहरुख खान से नाराज हैं। इसके जवाब में actress  ने कहा था, की हां, बिल्कुल, मुझे उनसे ये बात करने का मौका नहीं मिला। मैं उनसे इस बारे में बात करने जा रही हूं, अगर वो मेरे घर होते तो मैं उन्हें थप्पड़ मार देती जैसे मेरे अपने बेटे को मारती। लेकिन मैं उसकी आत्मा से जुड़ी हुई हूं।  जया बच्चन का ये इंटरव्यू खूब वायरल हुआ था.  

कहा जाता है कि इस incident  के बाद शाहरुख और जया के बीच कुछ समय तक तनाव का माहौल रहा था। हालांकि, बाद में शाहरुख ने जया से अपनी गलती accept किया और दोनों के बीच ये controversy सुलझ गई । 

समय के साथ, दोनों के बीच relation  में सुधार हुआ। जया ने शाहरुख की माफी को accept  किया और उनका गुस्सा ठंडा हुआ। इसके बाद दोनों ने अपनी फिल्मों में साथ काम किया और बॉलीवुड में उनकी chemistry को पसंद भी किया गया।

 इस incident से ये सीखने को मिलता है कि कभी-कभी रिश्तों में गुस्सा और नाराजगी आना natural  है, लेकिन अगर समय पर माफी और समझदारी से काम लिया जाए, तो किसी भी रिश्ते में सुधार आ सकता है। जया बच्चन और शाहरुख खान के बीच जो बात थी वो  समय के साथ सुलझ गया और आज दोनों के बीच का रिश्ता बहुत ही अच्छा है।

 अगर आपके पास इस topic  से जुड़ी कोई राय हो, तो कमेंट्स में हमें जरूर बताएं। 

Tags