Navjot Sidhu Kapil Sharma Show : नवजोत सिद्धू ने क्यों छोड़ा था कपिल शर्मा शो, 5 साल बाद बताई वजह 

Why Navjot Sidhu Left Kapil Sharma Show 
 
Why Navjot Sidhu Left Kapil Sharma Show

Navjot Singh Sidhu Controversy

Kapil Sharma Show Sidhu 
 

Navjot Sidhu Kapil Sharma Show : जोरदार ताली के साथ ‘चक दे फट्टे’, ‘गुरू’ जैसे शब्दों के साथ द कपिल शर्मा शो में लोगों को अपनी बातों से गुदगुदाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर से कपिल के साथ नजर आने वाले हैं. अब आपकी ख़ुशी another level पर पहुंचे, उसके पहले मैं आपको बता दूँ की इस बार वो शो में जज नहीं बल्कि मेहमान बनकर नजर आने वाले हैं. जैसा की आप सबको पता ही है, की साल 2019 में उन्होंने अचानक से शो छोड़ दिया था? लेकिन ऐसा क्यों हुआ,इसके पीछे की वजह का खुलासा आज तक नहीं हुआ. लेकिन अब, लगभग 5 साल गुजर जाने के बाद उन्होंने इसके पीछे की वजह की खुलासा किया हैं.

शो में सिद्धू को देखकर फैंस दिखे खुश 

पूर्व क्रिकेटर और पॉलिटिशियन नवजोत सिंह सिद्धू कभी कपिल शर्मा के शो का एक अहम हिस्सा थे और कपिल के साथ उनकी जुगलबंदी खूब पसंद की जाती थी। लेकिन साल 2019 में नवजोत सिद्धू ने कपिल के शो को छोड़ दिया और उनके जाने के बाद शो में अर्चना पूरन सिंह ने एंट्री की। अब जब नवजोत सिंह सिद्धू 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में आए, तो फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए। इसी बीच नवजोत ने बताया है कि उन्होंने कपिल शर्मा का शो क्यों छोड़ दिया था।

navjot singh sidhu controversy

दरअसल, सिद्धू पाजी नेटफ्लिक्स पर कॉमेडियन के नए शो, द ग्रेट इंडियन कपिल शो में लौट रहे हैं. जहां उन्होंने इस मामले पर बात की. नवजोत सिंह सिद्धू ने कपिल शर्मा शो छोड़ने की कई सारी वजह बताई। बातचीत में उन्होंने कपिल शर्मा के साथ काम करने की अपनी बहुत सारी यादें साझा कीं और कॉमेडियन के साथ अपने लंबे समय के जुड़ाव पर चर्चा की. जिसमे सिद्धू ने बताया कि वो शुरू से ही कपिल के शो के कई सीजन से जुड़े रहे हैं, जब कपिल को पहली बार ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ पर पहचान मिली थी.

सिद्धू ने शो की पुरानी यादें की ताज़ा 

वहीँ अपने experiences पर विचार करते हुए, उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ को ‘भगवान द्वारा बनाया गया एक गुलदस्ता’ के रूप में describe किया, जहां हर सदस्य का एक अहम योगदान रहा है. उन्होंने याद किया कैसे बिग बॉस में शामिल होने के बाद कपिल ने उनसे शो में शामिल होने के लिए कांटेक्ट किया था.  इसके साथ ही जब उनसे सीधे तौर पर उनके शो से जाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने खुलासा किया कि उनके शो से हटने के फैसले में राजनीतिक कारणों ने अहम भूमिका निभाई, हालांकि उन्होंने इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया. उन्होंने कहा, ‘ऐसे राजनीतिक कारण थे, जिनके बारे में मैं बात नहीं करना चाहता और भी कारण थे. कुछ पर्सनल रीज़न थे.और इस वजह से कपिल के शो का जो प्यारा सा गुलदस्ता था, वो बिखर गया.  

Why Navjot Sidhu Left Kapil Sharma Show

इसके साथ ही उन्होंने अपनी ख्वाइश के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा की मेरी एक ख्वाहिश है कि वो गुलदस्ता फिर से उसी तरह इकट्ठा हो जाए, जैसा वो था. और मैं मदद करने वाला पहला व्यक्ति बनूंगा. इसके साथ ही उन्होंने शो और कपिल की तारीफ करते हुए कहा की, उनका शो अभी भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. और ‘कपिल काफी जीनियस हैं.’ लेकिन जब उन्होने ये शो छोड़ा था, तब ऐसी खबरें सामने आईं थीं कि सिद्धू को कपिल शर्मा शो से हटा दिया गया है और उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह को ले लिया गया है। हालांकि कॉमेडी शो broadcast करने वाले चैनल या कॉमेडी शो के मेकर्स ने इन ख़बरों पर किसी भी तरह की बयानबाज़ी नहीं की.

पुलवामा हमले पर सिद्धू ने दिया था स्टेटमेंट 

लेकिन कई रिपोर्ट्स में ऐसी जानकारी सामने आई थी की पुलवामा आतंकी हमले पर सिद्धू के Controversial स्टेटमेंट के बाद, पब्लिक्ली काफी sharp reaction हुए , जिसकी वजह से चैनल ने उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह को ले लिया. आपको बता दें की 2019 में, पुलवामा हमलों के तुरंत बाद, सिद्धू ने कहा था, ‘आतंकवादियों के कायरतापूर्ण कृत्यों के लिए राष्ट्रों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. आतंकवादियों के पास कोई दीन, मजहब नहीं है.’ अच्छे, बुरे और कुरूप होते हैं. और प्रत्येक राष्ट्र के पास ये हैं. कुरूपों को दंडित करने की जरूरत है, लेकिन इस कायरतापूर्ण कृत्य के लिए व्यक्तियों को दोषी नहीं ठहराया जा सकता.’

लोगों ने तरह तरह के दिए थे रिएक्शन 

और उनके इस बयान के बाद से लोगों के कई तरह के रिएक्शन सामने आने लगे थे और उनके कपिल शर्मा शो से निकलने की कहीं हद तक यही वजहें मानी जा रही थी. वैसे दोबारा से कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू को देखकर उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हैं. और आप मुझे कमेंट करके बताइये की आप शो में किसे जज के रूप में देखना पसंद करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू या अर्चना पूरन सिंह। अपना जवाब हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताइयेगा।

Share this story