Why Rakhi follow Islam Religion: Rakhi ने पहना बुर्का, सोशल मीडिया पर पोस्ट की photos, क्यों बदला अपना इस्लाम

 
Why Rakhi follow Islam Religion

बॉलीवुड इंडस्ट्री में name और फेम कमाना इतना आसान नहीं होता, स्टार्स कई सालो तक struggle करने के बाद बॉलीवुड में अपना नाम बना पाते है, जिनमें से कुछ ऐसे स्टार्स होते है जो अपने काम को लेकर चर्चा में रहते है वही कुछ अपनी controversies को लेकर लगतार सुर्ख़ियों में बने रहते है, अगर हम बात करें controversies और अपने ड्रामा को लेकर limelight में रहने वाले stars की तो इसमें टॉप पर आती है राखी सावंत जो की अक्सर ही अपने हरकतों और बयानों को लेकर चर्चा में रहती है, काफी समय से राखी सावंत अपनी तीसरी शादी को लेकर चर्चा में है, हालाँकि उनकी तीसरी शादी भी किसी ड्रामे से कम  नहीं है, क्योकि न तो वो अपनी शादी को लेकर सीरीयस है और न उनसे शादी करने वाला शख्स, राखी सावंत के जीवन में कई बड़े बदलाव आए जिनमें से एक सबसे बड़ा बदलाव उनका धर्म परिवर्तन रहा जिसे लेकर वो इस वक़्त  काफी चर्चा में है, वैसे ये कोई नयी बात नहीं है लेकिन इन दिनों राखी सावंत कुछ ज्यादा ही इस्लाम की ओर अपना प्यार दिखा रही है, जिसे लेकर ही वो इस वक़्त सोशल मीडिया पर छायी है, 


पिछले कुछ समय में राखी सावंत की जिंदगी में कई बड़े changes आए हैं, और इनमें से एक सबसे बड़ा change उनका धर्म परिवर्तन है। इस वीडियो में हम जानेंगे कि आखिर क्यों राखी ने इस्लाम को अपनाया, उनका बुर्के में तस्वीरें पोस्ट करना, और हरे रंग से उनका जुड़ाव। तो चलिए, बिना time waste किये  हम इस interesting  कहानी की शुरुआत करते हैं। 


बॉलीवुड actress  राखी सावंत अब तक अपने carrier में 91 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। लेकिन अपने काम से ज्यादा  personal life को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली राखी सावंत इन दिनों इस्लाम परस्त हो गई हैं। रमजान के महीने में राखी का अल्लाह के लिए devotion भी देखने को मिला है। बीते दिनों राखी ने उमराह करते हुए photo  और video share  किए थे। अब राखी सावंत लगातार इस्लाम को promote  कर रही हैं। इतना ही नहीं राखी अपने इंस्टाग्राम पर इस्लाम की तारीफ करते हुए खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।  

आपको बता दें कि राखी सावंत अपनी जिंदगी को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं। राखी ने बीते 2 साल पहले अपने boyfriend  आदिल दुर्रानी से शादी की थी। इस शादी से पहले ही राखी ने अपना religion  बदल लिया था। अब राखी इस्लाम को follow करती  हैं और उनका नाम भी राखी सावंत फातिमा हो गया है। राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट शेयर किए हैं जिसमें इस्लाम की तालीमों के video  भरे पड़े हैं। इतना ही नहीं इस रमजान के महीने में राखी सावंत का इस्लामिक अवतार देखने को मिला और कई photos  में बुर्का पहने नजर आईं। इतना ही नहीं राखी सावंत ने खुद उमराह भी किया है। जिसके वीडियो खूब वायरल हो रहे। 

राखी सावंत ने year  1985 में अपने करियर की शुरुआत की थी। राखी ने फिल्म 'गौतम गोविंदा' में काम किया और अपना  फिल्मी सफर शुरू हो गया। इसके बाद राखी लगातार फिल्मों में काम करती रहीं और 2000 के दशक में काफी नाम भी  कमाया। इसके बाद राखी अपने बेबाक  अंदाज और फैशन के लिए पहचानी जाने लगीं। अपने करियर से ज्यादा राखी को personal life के लिए पहचाना जाने लगा। बॉलीवुड जैसी glamouras   दुनिया में राखी ने अच्छा खास नाम कमा लिया है। राखी सावंत बॉलीवुड में एक जाना पहचाना नाम बन गईं है और कई रियालिटी शोज का भी हिस्सा रहीं है । राखी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। राखी बीते दिनों शादी को लेकर चर्चा में रही थीं। 2023 में राखी ने आदिल के साथ शादी की  थी और इस्लाम कबूल किया  था।  

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया posts  में ये भी दावा किया गया कि राखी ने अपनी शादी के लिए धर्म परिवर्तन किया है। ये  बात तब और चर्चा में आई जब राखी ने एक मुस्लिम लड़के से शादी की और अपनी शादी के बाद बुर्के में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की। हालांकि, राखी ने खुद इसे खारिज किया और कहा कि ये decision  सिर्फ उनके विश्वास और आस्था से जुड़ा है। 

राखी ने हाल ही में अपनी सोशल मीडिया पर बुर्के में photos पोस्ट की थीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। लोग जानना चाहते थे कि अचानक से राखी को बुर्के में क्यों देखा गया। राखी ने इस बारे में clear किया कि बुर्का उनके लिए शांति और सम्मान का प्रतीक है। इसके अलावा, हरे रंग से राखी का खास लगाव है। ये  रंग इस्लाम धर्म का प्रतीक माना जाता है, और शायद यही कारण था कि उन्होंने हरे रंग के कपड़े पहनने की आदत डाली। 

अब सवाल ये  उठता है कि क्या ये  बदलाव स्थायी होगा ? क्या राखी अपने नए धर्म और नए जीवन के साथ पूरी तरह से जुड़ चुकी हैं ? राखी का कहना है कि वो अब खुश हैं और अपना जीवन एक नए direction  में जीने का फैसला कर चुकी हैं। हालांकि, ये  कहना मुश्किल है कि भविष्य में क्या होगा, लेकिन इतना जरूर है कि राखी ने अपने जीवन को पूरी तरह से बदलने का फैसला लिया है। 

आपको क्या लगता है ? क्या राखी ने सही फैसला लिया है? क्या उनका धर्म परिवर्तन सही direction  में है ? हमें अपने opinion comment बॉक्स में जरूर बताईयेगा . 

Tags