Bollywood News in Hindi : वरुण ने स्त्री 2 में फ्री में रोल करके भेड़िया 2 का किया प्रमोशन
Stree 2 Varun Dhawan Role
Bhediya 2 Release Date
Stree 2 Star Cast
Bollywood News in Hindi : स्त्री 2 मूवी जब से रिलीज़ हुई है, तब से लगातार सुपर हिट तो हो रही है, लेकिन मूवी के साथ ही उसमे जितने भी स्टार्स हैं, उन सब की भी खूब चर्चा हो रही है. अब जैसे की मूवी आने से पहले ही श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव जैसे सेलेब्स तो लाइम लाइट में थे ही, लेकिन मूवी आने के बाद आपने स्त्री 2 के जिन स्टार्स का नाम सबसे ज्यादा सुना होगा, वो हैं अक्षय कुमार और वरुण धवन, जो मूवी में ज्यादा समय के लिए तो नहीं नज़र आये, लेकिन उनके कैमियो रोल ने लोगों को काफी Affected किया। जहाँ वरुण धवन एक बार फिर अपने भेड़िया के किरदार को दोहराते नज़र आये हैं. लेकिन सिर्फ इतना ही काफी नहीं है, स्त्री 2 के साथ ही वरुण को लेकर और भी ऐसे अपडेट हैं, जो जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे।
वरुण ने किया चौकाने वाला खुलासा
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों कई सारी वजह से सुर्खियों में हैं। आपने वरुण धवन को श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म स्त्री 2 में भेड़िया के रूप में एक ब्लॉकबस्टर कैमियो करते हुए देखा होगा। जिसमे उन्होंने वीवर्स को चौंका दिया। और जिसमे सबसे इंट्रेस्टिंग बात पता चली, वो ये की वरुण धवन ने स्त्री 2 में कैमियो के लिए कोई फीस चार्ज नहीं की, जी हाँ इस फिल्म में वरुण ने अपना कैमियो मुफ्त में किया है।
क्यूंकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, भेड़िया एक ऐसा charactor है जो वरुण धवन और दिनेश विजान के दिल के काफी करीब है। जब 2022 में कृति सैनन और वरुण धवन की मूवी भेड़िया रिलीज़ हुई, तो इसे वीवर्स ने बहुत प्यार दिया। वहीँ वरुण और दिनेश ने हाल ही में घोषणा की कि वे भेड़िया 2 के साथ जल्द ही वापसी करने वाले हैं. वहीँ स्त्री 2 में वरुण के कैमियो को मिले feedback के बाद, एक्टर और प्रोड्यूसर की जोड़ी जल्द ही भेड़िया 2 के लिए भी काम शुरू करने वाले हैं, और 2025 तक इसे फ्लोर पर ले जाने का इरादा है। लेकिन अब ये देखना काफी इंट्रेस्टिंग होगा, की इस बार मेकर्स कहानी को आगे कैसे लेकर जाते हैं.
स्त्री 2 के बाद भेड़िया 2 की तैयारी
वहीँ अगर स्त्री 2 की बात करें तो इसमें अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी भी में रोल में हैं। इस मूवी में अक्षय कुमार ने भी खास भूमिका निभाई है। लोग उन्हें बड़े पर्दे पर देखकर दीवाने हो गए। वहीँ अभिषेक के साथ उनकी केमिस्ट्री ने cinema lovers को लोटपोट कर दिया। मूवी में, मेकर्स ने अक्षय के रोल को एक बड़ा ही interesting twist दिया। साथ ही आपको बता दें की इस बीच, श्रद्धा और राजकुमार की स्त्री 2300 करोड़ रुपये के क्लब की ओर बढ़ रही है। साथ ही स्त्री 2 ने अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा से टक्कर ली, लेकिन इस पर कोई असर नहीं पड़ा।
खैर अब अगर वापस भेड़िया सॉरी वरुण धवन की बात करें, तो जहाँ एक तरफ उनके द्वारा किये गए काम की लोग सराहना कर रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ लोगों का कहना है की वरुण ने भेड़िया 2 के प्रमोशन के लिए स्त्री में ये रोल फ्री में किया है. वैसे आपका इसके बारे में क्या कहना है कमेंट करके जरूर बताइयेगा।