कार्तिक आर्यन को क्यों दिया गया सलमान खान के 'प्रेम' नाम का ट्रेडमार्क?

15 बार सलमान खान के किरदार का नाम प्रेम रखा गया
आपको जानकर हैरानी होगी कि एक या दो बार नहीं, बल्कि पूरे 15 बार सलमान खान के किरदार का नाम प्रेम रखा गया है... सलमान खान ने बतौर लीड हीरो मैने प्यार किया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था... इस फिल्म में उनके किरदार का नाम प्रेम था... ये फिल्म जब रिलीज हुई थी तो दर्शक इसके दीवाने हो गए थे और ये बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी... इसके बाद सलमान खान का प्रेम का किरदार लोगों के दिलों में बस गया...
सलमान की कई फिल्मों में इसी नाम को रिपीट किया गया
प्रेम के किरदार की पॉपुलैरिटी को देखते हुए सलमान की कई फिल्मों में इसी नाम को रिपीट किया गया... इंटरेस्टिंग बात ये है कि उनकी प्रेम के किरदार वाली ज्यादातर फिल्में सुपरडुपर हिट रहीं... ये कहें कि बॉलीवुड में प्रेम नाम पर उनका कॉपीराइट हो गया... लेकिन अब, जो सबसे अहम बात हम आपको बताने जा रहे हैं वो ये है कि अब प्रेम नाम से सलमान खान का कॉपीराइट खत्म होने वाला है...
कार्तिक आर्यन डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्मों के नए ‘प्रेम’ बनने के लिए तैयार
जी हां, और उनके कॉपीराइट को खत्म कर रहे हैं GenZ Generation वालों के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन... कार्तिक आर्यन डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्मों के नए ‘प्रेम’ बनने के लिए तैयार हैं, एक ट्रेडमार्क नाम जो अब तक बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पास था...
इस फिल्म के लिए सलमान को हटाकर मेकर्स ने कार्तिक को अप्रोच किया
आपको बता दें कि सूरज बड़जात्या सलमान खान संग ‘प्रेम की शादी’ की घोषणा की थी लेकिन अपना जान ऐसा क्या हो गया है कि इस फिल्म के लिए सलमान को हटाकर मेकर्स ने कार्तिक को अप्रोच किया है... यानी साफ सीधे लफ्जों में कहें तो कार्तिक आर्यन ने सलमान खान को रिप्लेस कर दिया है...
भूल भुलैया 2 में बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार को रिप्लेस किया था
आपको याद दिला दें कि कार्तिक आर्यन वोही स्टार हैं जिन्होंने भूल भुलैया 2 में बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार को रिप्लेस किया था... और अब कार्तिक ने सलमान को भी रिप्लेस कर दिया है, जिस स्पीड के साथ कार्तिक आर्यन रिप्लेस-रिप्लेस वाला खेल खेल रहे हैं, ऐसा लगता है कि वो बहुत जल्द ही बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को भी किसी फिल्म में रिप्लेस कर देंगे...
कार्तिक आर्यन कभी सलमान खान जैसा स्वैग ला पाएंगे
खैर, अभी फिलहाल तो वो सलमान खान पर भारी पड़े हैं, लेकिन हैरत है कि सलमान खान की तरफ से अभी तक इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है, यकीनन, जब रिएक्शन आएगा तो उसे देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा... आपको वैसे क्या लगता है, क्या कार्तिक आर्यन कभी सलमान खान जैसा स्वैग ला पाएंगे? मैं तो अभी फिलहाल इस पर कुछ नहीं कह सकती, लेकिन हां.. आप क्या सोचते हैं अपना जवाब, हमें जरूर दीजिएगा...