Fahadh Faasil News Hindi : पुष्पा 3 में भंवर सिंह को क्यों कास्ट नहीं करेंगे सुकुमार?

Fahadh Faasil News Hindi : अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा 2 की वजह से हर तरफ छा गए हैं. जिसकी वजह है की फिल्म को रिलीज़ हुए 1 महीना होने जा रहा है. बावजूद इसके अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। और फिल्म ने बेहद ही आसानी से अपना बजट निकाल लिया है और अब मेकर्स को माला-माल होने से कोई नहीं रोक सकता। हालांकि अब सवाल ये है कि फिल्म का तीसरा पार्ट कब आएगा, उसमे और क्या क्या इंट्रेस्टिंग होगा, और सबसे इम्पोर्टेन्ट की फिल्म के तीसरे पार्ट में कौन कौन से मेन एक्टर होंगे। हालाँकि आने वाली फिल्म में कोई नया जुड़ेगा इसकी खबर तो नहीं, लेकिन एक मेन charactor मूवी से निकलने वाला है, और वो कोई और नहीं बल्कि भंवर सिंह शेखावत यानी एक्टर फहाद फासिल होंगे। पर ऐसी क्या वजह आ गई की मूवी में लीड रोल और पॉजिटिव कॅरक्टर होने के बाद भी भंवर सिंह ने मूवी के तीसरे पार्ट में न जुड़ने का फैसला कर लिया.
हर तरफ हो रही पुष्पा 2 की तारीफ
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इंडिया के सबसे बड़े एक्टर बन चुके हैं. उनकी नई फिल्म 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्डस को तोड़कर अपना ही एक नया रिकॉर्ड बनाया है. अल्लू अर्जुन के स्टाइल और ना झुकने वाले एटिटूड की वजह से फिल्म हर जगह बड़ी साबित होती नजर आ रही है. फिल्म ने हिंदी भाषा में भी काफी धांसू कमाई की है. वैसे फिल्म में अल्लू अर्जुन के कॅरक्टर को एक और बेहतरीन एक्टर फहाद फाजिल ने टक्कर दी थी.
भंवर सिंह ने फिल्म में किया दमदार एक्शन
बता दें की फहाद का काम पहले पार्ट में इतना जबरदस्त था कि उनके फैंस की उम्मीदें फिल्म के दूसरे पार्ट से भी बंध गई थीं. और पुष्पा 2 में भी फहाद ने अल्लू अर्जुन को नाकों चने चबवायें है. पर अब, खबर है कि फहाद फासित पुष्पा 3' में नजर नहीं आएंगे. वैसे पुष्पा 2' फिल्म के एड में हमने देखा था कि फिल्म के मेकर्स ने इसके तीसरे पार्ट की भी घोषणा कर दी है. यानी की, पुष्पा के रूल की कहानी सिर्फ दूसरे पार्ट तक ही सीमित नहीं होगी. पुष्पा को तीसरे पार्ट में इंटरनेशनल खिलाड़ी भी दिखाया जाएगा, लेकिन क्या उसमें फहाद फाजिल का किरदार भंवर सिंह शेखावत भी शामिल होगा।
खबरों की माने तो फहाद ने पुष्पा 3 से किनारा कर दिया है. फिल्म के मेकर्स ने उन्हें फिल्म के पार्ट 3 में लेने का पूरा प्लान बनाया था, लेकिन फहाद और डायरेक्टर सुकुमार के बीच dispute की वजह से ये प्लान अब नहीं आगे बढ़ेगा। वैसे जिन लोगों ने फिल्म देखी है, उनके लिए तो ये सस्पेंस ही है. सुनने में आया है कि एक्टर और सुकुमार के बीच ‘पुष्पा 2’ में उनके फॉर्मर कैरेक्टर को जिस तरह से दिखाया गया है, उसकी वजह से कई मतभेद हुए। खबर के मुताबिक इन्हीं डिस्प्यूट्स की वजह से ही डायरेक्टर ने फिल्म के बीच में ही एसपी भंवर सिंह शेखावत के किरदार को खत्म करने का फैसला किया।
फहाद अपने किरदार से हैं नाखुश
इतना ही नहीं जानकारी के मुताबिक, फहाद अपने किरदार से जुड़े कई सीन्स को लेकर अभी भी एग्री नहीं है और इसकी वजह से सुकुमार काफी Disappoint है, और जितनी इनफार्मेशन मिली है उसके हिसाब से तो यही लग रहा है कि अब फिल्म के तीसरे पार्ट में फहाद फासिल नहीं होंगे। हालांकि इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, तो किसी भी तरह से इसे कंफर्म नहीं किया जा सकता।
फिल्म से नहीं मिली पॉपुलैरिटी
वैसे आपको बता दें की इस कंट्रोवर्सी से पहले भी फहाद ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म पुष्पा में अपने किरदार के बारे में बात की थी. उन्होंने फिल्म में अपने किरदार से नाराजगी जताते हुए कहा था, 'पुष्पा फिल्म ने मेरे लिए एक आर्टिस्ट के तौर पर कुछ नहीं किया है. मैं सुकुमार सर को भी यही बात कहता हूं. मुझे कुछ छुपाने की जरूरत नहीं. मैं बिल्कुल सच कह रहा हूं. मैं मलयालम इंडस्ट्री में अपना काम कर रहा हूं. और पुष्पा 2' के क्लाइमैक्स में फिल्म के नए विलन को इंट्रोड्यूज किया गया जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म से फहाद के किरदार की छुट्टी हो गई है.
लेकिन जब तक मेकर्स या फिर खुद एक्टर इस पर कोई रिएक्ट नहीं करते तो इसका कन्फ़र्मेशन नहीं हो पायेगा। अब देखने वाली बात होगी कि मेकर्स या एक्टर की ओर से कब इस पर किसी भी तरह का कोई रिएक्शन आता है। हालांकि अगर ‘पुष्पा 2’ में फहाद के किरदार की बात करें तो उन्होंने बेहद कमाल का काम किया है और लोगों को उनकी एक्टिंग खूब पसंद भी आई है. लेकिन क्या डायरेक्टर सुकुमार इसके तीसरे पार्ट में पुष्पा की कहानी का लास्ट करेंगे या कहानी को और भी आगे बढ़ाएंगे. ये तो वक्त ही बताएगा।
क्या है आपकी राय?
बहरहाल, आप मुझे बताइये की आपको पुष्पा 2 मूवी कैसी लगी और आप पुष्पा 3 में अल्लू अर्जुन के अगेंस्ट फहाद फासिल को देखना चाहते हैं या फिर आपके अकॉर्डिंग कोई और एक्टर भंवर सिंह शेखावत का रोल निभाने के लिए परफेक्ट है, कमेंट करके जरूर बताइयेगा।