Bollywood Latest News In Hindi Today : क्या 8 साल बाद एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी करेंगे पाकिस्तानी एक्टर?

Bollywood Latest News In Hindi Today : Will the Pakistani actor return to Bollywood again after 8 years?
 
Bollywood Latest News In Hindi Today

तो क्या अब कार्तिक की फिल्म में कैमियो रोल करेंगे फवाद खान?

फवाद खान को क्यों ऑफर हो रहे हैं बॉलीवुड में छोटे रोल?

 

फवाद खान को फिल्मफेयर अवार्ड फॉर द बेस्ट मेल डेब्यू का अवार्ड भी मिला था

bollywood latest news in hindi today : साल 2014 में एक बॉलीवुड मूवी आई थी, नाम था खूबसूरत..इस मूवी में सोनम कपूर बतौर लीड एक्ट्रेस थीं.. लेकिन इस मूवी की जो जान थे वो थे पाकिस्तान के मशहूर एक्टर फवाद खान.फिल्म तो एवरेज थी लेकिन इसमें फवाद खान का जो चार्म देखने को मिला था, वो बड़ा कमाल का था... इस मूवी के लिए फवाद खान को फिल्मफेयर अवार्ड फॉर द बेस्ट मेल डेब्यू का अवार्ड भी मिला था. इस मूवी की रिलीज के बाद तो फवाद खान भारतीय लड़कियों के दिल में बस गए थे.इसी वजह से उनको एक के बाद एक कई फिल्में ऑफर हुईं..

 फवाद खान बॉलीवुड में सुपरस्टार बनने की राह पर थे

कपूर एंड सन्स और ऐ दिल है मुश्किल में भी फवाद खान के काम की खूब तारीफें हुईं. फवाद खान बॉलीवुड में सुपरस्टार बनने की राह पर थे ही कि उरी अटैक हो गया. साल 2016 के उरी अटैक के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर बैन कर दिया गया था... भारत सरकार के इस फैसले ने दुनिया भर में कोहराम मचा दिया था. पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान Bhool Bhulaiyaa 3 में एक कैमियो भूमिका में नजर आ सकते हैं... जी हां, अफवाहें चल रही हैं कि फवाद, कार्तिक आर्यन की फिल्म में एक कैमियो भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं.

भूल भुलैया 2 की कामयाबी के बाद अब लोग भूल भुलैया 3 के इंतजार में

आपको बता दें कि 2007 में भूल भुलैया का पहल पार्ट रिलीज हुआ था जो काफी हिट रहा था... फिर 2022 में आई भूल भुलैया 2 की कामयाबी के बाद अब लोग भूल भुलैया 3 के इंतजार में हैं... फिल्म में कार्तिक आर्यन एक बार फिर रूह बाबा के अपने किरदार में नजर आएंगे... अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में त्रिप्ति डिमरी, विद्या बालन के अलावा कई स्टार्स नजर आएंगे... इस हॉरर कॉमेडी में माधुरी दीक्षित भी कैमियो रोल में नजर आएंगी... इसके साथ ही फवाद खान भी नज़र आएंगे, ऐसी अफवाहें थीं जिसे अब फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने साफ कर दिया है... जी हां, भूषण कुमार ने साफ सीधे तौर पर कहा है कि ये अफवाह पूरी तरह से ग़लत है कि फवाद खान भूल भुलैया 3 में कैमियो रोल में नज़र आएंगे.

फवाद खान के इंडियन फैंस बॉलीवुड में उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे

गौरतलब है कि फवाद खान के इंडियन फैंस बॉलीवुड में उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं... लेकिन भूषण कुमार के बयान के बाद तो अब इतना तो साफ है कि फवाद खान की बॉलीवुड में वापसी अभी दूर है... खैर, सवाल ये आता है कि क्या फवाद खान का स्टारडम इतना कम है कि उनका नाम कार्तिक आर्यन की फिल्म में कैमियो रोल करने में आ रहा है... क्या कभी बॉलीवुड में अपनी तेज़ी से पकड़ बना रहे फवाद खान की बॉलीवुड में राहें अब मुश्किल हो गईं हैं??

 

Tags