Bollywood News : क्या Oscar ला पाएगी ये Lapata Ladies
लापता लेडीज़ इस फिल्म को 2025 के ऑस्कर में भेजा जाएगा
एक्चुअली, इसी साल 1 मार्च को थिएटर्स में लापता लेडीज रिलीज हुई थी. आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव के डायरेक्शन में बनीं इस फिल्म ने लोगों के दिलों को छुआ था, भले ही ये फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल ना कर पाई हो लेकिन ओटीटी पर आने के बाद इस फिल्म ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई और इसकी सिंपल और सीधी कहानी ने हर इंडियन को अपना दीवाना बना लिया. सबसे बड़ी और इंटरेस्टिंग बात तो ये है कि इस फिल्म में ना कोई बड़ा स्टार था ना ही इसका कोई बड़ा प्रमोशन हुआ था, लेकिन अपनी कहानी के दम पर इसने दुनिया को जीत लिया और अब बारी आई है ऑस्कर जितने की. क्योंकि फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से ये कंफर्म किया गया है कि इस फिल्म को 2025 के ऑस्कर में भेजा जाएगा.
फिल्म 'लापता लेडीज़' इस साल Prestigious ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत को Representat करेगी
फिल्म 'लापता लेडीज़' इस साल Prestigious ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत को Representat करेगी. फिल्म फेडरनेशन ऑफ इंडिया ने फिल्म को भारत की ऑफिशियल एंट्री के तौर पर ऑस्कर में भेजा है. फिल्म फेडरनेशन ऑफ इंडिया की तरफ से इसे कंफर्म किया गया है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 29 फिल्मों की लिस्ट में से लापता लेडीज’ को चूज़ किया है और फाइनली अब इसे ऑस्कर के लिए चुन लिया गया है. यकीनन ये पूरी फिल्म की स्टार कास्ट के लिए एक प्राऊड मूमेंट है.
ऑस्कर में जाने वाली फिल्मों की रेस में रणबीर कपूर की पिछले साल आई फिल्म एनिमल भी थी
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले किरण राव ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा था कि उनकी ये तमन्ना है कि फिल्म 'लापता लेडीज़' ऑस्कर की रेस में शामिल हो और आज फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इस फिल्म को ऑस्कर में ऑफिशल एंट्री के तौर में भेजे जाने की पुष्टि कर दी है.आपको बता दें ऑस्कर में जाने वाली फिल्मों की रेस में रणबीर कपूर की पिछले साल आई फिल्म एनिमल भी थी, इसके साथ ही राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मलयालम फिल्म आट्टम और ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट शामिल हैं.
फिल्म की स्टोरी लाइन की तो ये पूरी फिल्म वुमन एंपावरमेंट पर बेस्ड है
बात करें अगर फिल्म की स्टोरी लाइन की तो ये पूरी फिल्म वुमन एंपावरमेंट पर बेस्ड है, फिल्म की कहानी किरण राव ने खुद लिखी है.वहीं इसके प्रॉड्यूसर आमिर खान है. इस फिल्म को ऑस्कर में चुने जाने के बाद फिल्म में काम करने वाले अभिनेता रवि किशन ने कहा कि दुनिया इस फिल्म के ज़रिए से एक बार फिर से भारत के दर्शन करेगी... रवि किशन को पूरा भरोसा है कि ये फिल्म ऑस्कर ज़रूर जीतेगी. इंडियन होने के नाते हम सबकी दुआ है कि ये फिल्म ऑस्कर जीतने में कामयाब हों. वैसे आपको क्या लगता है, क्या ये फिल्म ऑस्कर में अपना कमाल दिखा पाएगी या बाकी फिल्मों की तरह सिर्फ नॉमिनेशन में ही कैद होकर रह जाएगी?