Yash Movie Toxic in Controversy in Hindi : यश की फिल्म 'टॉक्सिक' के शूट को लेकर हुआ बवाल 

Yash Movie Toxic in Controversy Over Felling of Trees
Yash Movie Toxic in Controversy Over Felling of Trees

Toxic Movie Star Cast

South Superstar Hero

Yash Movie Toxic in Controversy in Hindi : साउथ सुपरस्टार यश इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म को लेकर लगातार नई नई ख़बरें सामने आ रही हैं, जो मूवी की स्टोरी और उनके एक्टर्स से जुड़ी हुई हैं। और इसी कड़ी में एक और खबर सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि एक्टर की मूवी पेड़ों की अवैध कटाई को लेकर कानूनी विवाद में फंस गई है। दरअसल, कुछ दिन पहले खबर आई थी कि मेकर्स ने फिल्म का भव्य सेट बनाने के लिए गैर-कानूनी तरीके से जंगल को काटा है. उसके बाद कर्नाटक के पर्यावरण मंत्री ईश्वर खांडरे ने ऐसा करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा था. 

फिल्म के शूट होने से पहले हुआ बवाल 

अब खबर आई है कि ‘टॉक्सिक’ के मेकर्स के खिलाफ केस रजिस्टर कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि कर्नाटक के वन विभाग ने गैर-कानूनी तरीके से पेड़ काटने के लिए ‘टॉक्सिक’ के प्रोड्यूसर्स के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. तो भाई केजीएफ स्टार यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है। दरअसल यश की लीड रोल वाली टॉक्सिक 2025 की most awaited movies में से एक है। वहीँ गीतू मोहनदास निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग तेजी से चल रही है। हालांकि, हाल ही में खबर आई है कि यश की यह फिल्म सेट निर्माण के लिए पेड़ों की अवैध कटाई को लेकर विवादों में आ गई है। 

toxic movie yash release date

अब हुआ कुछ यूँ, की उनकी फिल्म टॉक्सिक की शूटिंग कर्नाटक में चल रही थी, और फिल्म टॉक्सिक की प्रोडक्शन कंपनी KVM मास्टरमाइंड क्रिएशन, कैनरा बैंक के जनरल मैनेजर और HMT के जनरल मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई । जिसपर आरोप हैं टॉक्सिक फिल्म के मेकर्स ने बेंगलुरु स्थित HMT की जमीन को शूटिंग के लिए किराए पर लिया था।  और उस जगह पर सैकड़ों पेड़ लगे थे, लेकिन फिल्म के मेकर्स ने उन सभी की अवैध रूप से कटाई करवा दी। रिपोर्ट्स थी कि वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को भी इस मामले में नोट भेजा गया है. 

गैर क़ानूनी तरीके से की पेड़ों की कटाई 

उन्हें बताया गया है कि बेंगलुरु के पीन्या प्लांटेशन 1 और प्लांटेशन 2 में जंगल की 599 एकड़ की ज़मीन को गैर-कानूनी तरीके से Hindustan Machine Tools (HMT) को ट्रांसफर किया गया था. ये मामला 1960 का है जब बिना किसी प्रॉपर पेपर वर्क के इस ज़मीन को HMT को सौंप दिया गया था. वहीँ अक्टूबर में यश की फिल्म टॉक्सिक के सेट की कुछ सैटेलाइट इमेज सामने आई थीं। लेकिन पुरानी तस्वीरों में उस जगह में सैकड़ों पेड़ नजर आए हैं, जबकि सेट तैयार होने के बाद ग्राउंड में हुई कटाई साफ नजर आ रही है। तस्वीरें सामने आने के बाद कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खांडरे ने अक्टूबर में लोकेशन का दौरा किया था।

toxic movie yash release date

जिसके बाद उन्होंने पेड़ों की अवैध कटाई की सेटेलाइट इमेज शेयर कर लिखा था, अवैध काम सैटेलाइट इमेज में साफ दिख रहा है। मैंने आज यहां आकर दौरा किया। मैंने निर्देश दिए हैं कि इस अवैध कार्य में जो भी आरोपी है, उसके खिलाफ जल्द से जल्द सख्त एक्शन लिया जाए। पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है।  वहीँ ANI से बात करते हुए ईश्वर खांडरे ने कहा,  मैं वहां गया था जहां ‘टॉक्सिक’ फिल्म की शूटिंग चल रही है. फिल्म की शूटिंग के लिए बहुत सारे पेड़ों को गैरकानूनी ढंग से काट दिया गया है. ऐसा सैटेलाइट फोटोज़ में भी दिख रहा है. जिन लोगों ने भी नियमों का उल्लंघन किया है, हम उनके खिलाफ ज़रूरी कार्रवाई करेंगे. जंगल में बिना कानूनी इज़ाजत के पेड़ काटना कानूनन अपराध है.   

पर्यावरण मंत्री ने दिए जांच के निर्देश 

इसके साथ ही खांडरे ने आगे आरोप लगाया कि एचएमटी ने पिछले कुछ सालों में सरकारी और निजी दोनों तरह की institutions को illegally, forest land transferred की है। उन्होंने दावा किया कि वन कानूनों का Violation करते हुए इस land पर मूवी शूटिंग सहित non-forestry activities भी operate की गई हैं। खांडरे ने कहा, "एचएमटी न केवल निजी संस्थाओं को भूमि पट्टे पर दे रही है, बल्कि फिल्म सेट के लिए वन भूमि भी किराए पर दे रही है। टॉक्सिक के मामले में, कथित तौर पर केनरा बैंक को बेची गई भूमि पर एक विशाल सेट बनाया गया था, जिसके कारण पेड़ों की बड़ी मात्रा में कटाई हुई।"

toxic movie yash release date

वहीँ अब इस मामले के बाद पर्यावरण मंत्री ने इस बात की पुष्टि करने के लिए गहन जांच की मांग की है कि क्या पेड़ काटने के लिए अनुमति दी गई थी। "यदि किसी अधिकारी ने नियमों का पालन किए बिना इसे अधिकृत किया है, तो उन्हें disciplinary action का सामना करना पड़ेगा। लेकिन हैरानी की बात ये है की, ‘टॉक्सिक’ के मेकर्स की तरफ इस पूरे मामले पर कोई बयान नहीं है. बाकी केस दर्ज होने के बाद फिल्म की शूटिंग को रोका जाएगा या नहीं, ये भी अभी साफ नहीं है. बता दें कि ‘टॉक्सिक’ को गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रही हैं. और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नयनतारा और तारा सुतारिया भी लीड रोल्स में हैं. फिल्म में नयनतारा, यश की बहन बनी हैं. और फिल्म टॉक्सिक में यश के अपोजिट पहले ही कियारा आडवाणी को कास्ट कर लिया गया है। 

कब रिलीज़ होगी फिल्म 

फिल्म की शूटिंग 8 अगस्त से शुरू की गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 10 अप्रैल 2025 तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वैसे आपको क्या लगता है की किसी शूटिंग के लिए जंगलों को ख़त्म करना कितना सही है और गलत, कमेंट करके जरूर बताइयेगा

Share this story