Yuzvendra Chahal spotted with Mistry Girl : क्या इस लड़की की वजह से Chahal ले रहे Divorce ?
युजवेंद्र चहल का mistry girl के साथ होटल के बाहर दिखाई देना
धनाश्री वर्मा संग Divorce की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल का mistry girl के साथ होटल के बाहर दिखाई देना हर किसी को हैरान कर रहा है. वायरल वीडियो में युजवेंद्र मिस्ट्री गर्ल के साथ होटल से बाहर आते नजर आ रहे हैं, वहीं इस दौरान आप क्रिकेटर को उनका चेहरा छुपाते भी साफ-साफ देख सकते है. हालांकि अभी तक ये मिस्ट्री गर्ल कौन है इसके बारें में कोई जानकारी नहीं है .वही divorce की खबरों के बीच चलते जैसे ही ये वीडियो सामने आया तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है, लोग इस क्लिप को देखकर अंदाजा लगा रहे हैं, कि कहीं इन दोनों का affair तो नहीं चल रहा है? क्या इसी mistry girl की वजह से ही युजवेंद्र और धनाश्री की राहें अलग हो रही हैं? ऐसे कई questions लोगों के दिमाग में चल रहे हैं.
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की पहली मुलाकात lockdown के समय हुई
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की पहली मुलाकात lockdown के समय हुई थी. धनश्री ने एक reality show पर बताया था कि चहल ने उनसे dance सीखने के लिए contact किया था. इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर रिश्ता प्यार में बदल गया. लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद year 2020 में युजवेंद्र चहल और धनाश्री ने गुरुग्राम में शादी की थी. हालांकि wedding के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं था, इसकी भनक लोगों को तब लगी जब year 2023 में धनाश्री वर्मा ने अपनी insta profile से चहल surname हटा दिया था, जिसके बाद से ही दोनों के बीच divorce की खबरें तेज होने लगी. वहीं अब युजवेंद्र और धनाश्री दोनों ने ही एक दूसरे को instagramme से unfollow कर दिया है , जिसके बाद उनके अलग होने की खबरें और भी तेज है.
युजवेंद्र ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक great philospher का statement शेयर किया
हालाँकि इन ख़बरों के बाद युजवेंद्र ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक great philospher का statement शेयर किया है, जिसमें उन्होंने शोर का सही जवाब silence के बारे में बात की है, उन्होंने लिखा कि silence ही एक deep music है, शोर से ऊपर भी इसे सभी सुन सकते हैं, उन्होंने आगे लिखा है की ये great philosopher socrates के statement हैं।
धनश्री की तो वो professional dancer हैं.
वही अगर हम बात करें धनश्री की तो वो professional dancer हैं. वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसके साथ-साथ वो कई टीवी शो में भी आ चुकी हैं. media reports की मानें तो धनश्री का मुंबई में खुद का घर है. वो यहीं रह रही हैं. जबकि चहल कुछ महीने से अलग रह रहे हैं. हालांकि इस पर किसी तरह की official information नहीं मिली है.
चहल से पहले भी कई क्रिकेटर्स के divorce हो चुके है
इसी के साथ आपको बतादे की चहल से पहले भी कई क्रिकेटर्स के divorce हो चुके है, जल्द ही हार्दिक पांड्या का divorce हुआ था. पांड्या ने नताशा Stanković से शादी की थी. लेकिन ये रिश्ता भी बहुत ज्यादा नहीं चला. हार्दिक पांड्या और नताशा का एक बेटा भी है. लेकिन फिर भी दोनों ने divorce ले लिया, indian क्रिकेटर शिखर धवन और मोहम्मद शमी का भी divorce हो चुका है. इन दोनों की life भी रिश्ते की वजह से मुश्किल में रही है.