युजवेंद्र चहल का ‘मां कसम’ पोस्ट वायरल — एक्स-वाइफ धनश्री पर तंज या कोर्ट फैसले का सपोर्ट?

 
Yuzvendra Chahal’s ‘Maa Kasam’ Jibe at Ex-Wife Dhanashree Over ₹4 Cr Alimony? Shocking Drama Unraveled

imagine  कीजिए – एक स्टार क्रिकेटर, अपनी एक्स-वाइफ पर तंज कसता है, वो भी 'मां कसम खाओ...' कहकर! हां, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल की। क्या चहल ने अपनी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा पर 4 करोड़ की एलिमनी को लेकर चुटकी ली है? या ये सिर्फ एक कोर्ट फैसले का सपोर्ट था?  

 युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की लव स्टोरी तो सबको पता ही है। 2020 में लॉकडाउन के दौरान दोनों ने शादी की – वो भी धूमधाम से, इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई थी। चहल IPL के स्टार, धनश्री कोरियोग्राफर, डेंटिस्ट और सोशल मीडिया क्वीन। दोनों की जोड़ी लग रही थी परफेक्ट – डांस वीडियोज, मैच स्पोर्ट, रोमांटिक पोस्ट्स। लेकिन 2022 में ही खबरें आने लगीं कि रिश्ते में दरार आ गई है। जून 2022 से दोनों अलग रहने लगे। फिर फरवरी 2025 में बॉम्बे हाईकोर्ट में तलाक की याचिका दाखिल हुई। और मार्च 2025 में – तलाक फाइनल। लेकिन ट्विस्ट ये था कि एलिमनी का मामला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये का सेटलमेंट दिया। इसमें से 2.37 करोड़ पहले ही ट्रांसफर हो चुके थे। कुछ रिपोर्ट्स में 4 करोड़ कहा गया, लेकिन ऑफिशियल 4.75 ही है। 

 धनश्री ने बाद में एक रियलिटी शो में कहा, 'मैंने कोई रकम नहीं मांगी, ये सब झूठ है।' लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने धनश्री को 'गोल्ड डिगर' तक कह डाला। चहल की तरफ से कोई कमेंट नहीं, लेकिन पुराने पोस्ट्स वायरल हो गए – जैसे 2013 का एक ट्वीट जहां चहल ने शादी को 'फैंसी वर्ड' कहा था, 'जब मां-बाप संभाल न पाएं तो...'। 

 तलाक के बाद दोनों ने अलग-अलग रास्ते पकड़े। चहल IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं, धनश्री नए म्यूजिक वीडियोज और डांस पर फोकस। लेकिन एलिमनी का मुद्दा थमा ही नहीं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि धनश्री की 'मुंबई शिफ्ट होने की जिद' तलाक की वजह बनी। 

 और हां, चहल की एक टी-शर्ट 'Be Your Own Sugar Daddy' वायरल हुई, जिसे लोग एलिमनी पर तंज मान रहे थे! 23 अक्टूबर 2025 को दिल्ली हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा – 'आर्थिक रूप से स्वतंत्र पत्नियां अपने पति से एलिमनी की मांग नहीं कर सकतीं।' ये फैसला एक केस में आया, जहां पत्नी खुद कमाती थी लेकिन पति से गुजारा भत्ता मांग रही थी। कोर्ट ने साफ कहा, अगर महिला सेल्फ-डिपेंडेंट है, तो पति को बोझ नहीं बनाना चाहिए। 

 ये न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। और युजवेंद्र चहल ने क्या किया? उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस फैसले का स्क्रीनशॉट शेयर कर दिया। कैप्शन? 'मां कसम खाओ... नहीं पलटोगे इस फैसले से!' 

 ये कैप्शन पढ़कर तो फैंस के होश उड़ गए! कुछ ही मिनटों में स्टोरी डिलीट हो गई, लेकिन स्क्रीनशॉट्स तो वायरल हो चुके थे। X (ट्विटर) पर तूफान आ गया। 
 मीम्स की बाढ़ आ गई – कोई चहल को 'सैवेज' बता रहा, तो कोई कह रहा 'एक्स को भूल जाओ भाई!'। कुछ फैंस ने धनश्री को टैग करके कहा, 'ये तो सीधा इशारा है!'। लेकिन चहल ने कोई सफाई नहीं दी। सोचिए – धनश्री खुद कमाती हैं, डांस, म्यूजिक, इंफ्लुएंसिंग से। तो कोर्ट का फैसला तो फिट बैठता ही है। लेकिन चहल का ये कैप्शन... 'मां कसम खाओ' – ये तो पर्सनल लग रहा  तलाक के 7 महीने बाद भी ये ड्रामा खत्म क्यों नहीं हो रहा?

 फैंस डिवाइडेड – लड़के बोल रहे 'वेल डन यूजी!', लड़कियां कह रही 'मूव ऑन करो!'। एक मीम वायरल है जहां चहल कोर्ट फैसले को हग करता दिख रहा। 
 धनश्री का केस में ये लागू नहीं हुआ क्योंकि सेटलमेंट पहले हो चुका था। लेकिन ये फैसला फ्यूचर केसेज बदल सकता है तो क्या चहल ने सच में धनश्री पर तंज कसा? या ये सिर्फ कोर्ट फैसले का एक्साइटमेंट था? कमेंट्स में बताओ – टीम चहल या टीम धनश्री?

Tags