द नाइट मैनेजर देखने के बाद टॉम हिडलेस्टन ने आदित्य रॉय कपूर को किया कॉल
मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार टॉम हिडलेस्टन ने बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर की द नाइट मैनेजर सीरीज के हिंदी वर्जन में उनकी परफॉर्मेंस देखने के बाद उन्हें फोन किया।
Mar 17, 2023, 14:55 IST
मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार टॉम हिडलेस्टन ने बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर की द नाइट मैनेजर सीरीज के हिंदी वर्जन में उनकी परफॉर्मेंस देखने के बाद उन्हें फोन किया।
टॉम की ओर से वीडियो कॉल आने पर आदित्य ने अपना उत्साह साझा कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया।
उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ओजी नाइट मैनेजर ने कल हमारा शो देखा। उनके पास कहने के लिए कुछ बेहतरीन शब्द थे। बस और क्या।
फोटो में टॉम के चेहरे का एक शॉट दिखाया गया है, क्योंकि आदित्य ने उनकी वीडियो चैट का स्क्रीनशॉट लिया।
डिज्नी प्लास हॉटस्टार शो द नाइट मैनेजर अंग्रेजी सीरीज का एक आधिकारिक वर्जन है, जिसमें टॉम ने मुख्य भूमिका निभाई।
द नाइट मैनेजर में अनिल कपूर और सोभिता धुलिपाला भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
--आईएएनएस
पीके/एएनएम