प्रीति जिंटा, पति जीन गुडएनफ ने दलाई लामा से की मुलाकात, शेयर की तस्वीर
मुंबई, 23 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और उनके पति जीन गुडएनफ ने धर्मशाला में आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मुलाकात की और तस्वीरें साझा कीं।
Tue, 23 May 2023
मुंबई, 23 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और उनके पति जीन गुडएनफ ने धर्मशाला में आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मुलाकात की और तस्वीरें साझा कीं।
प्रीति ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कीं। तस्वीरों में प्रीति को मुस्कुराते हुए और जीन को दलाई लामा का हाथ पकड़े हुए देखा जा सकता है। अगली तस्वीरों में तीनों को एक कमरे में बात करते हुए दिखाया गया है।
तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, धर्मशाला में आईपीएल को समाप्त करने की मुझे उम्मीद नहीं थी, लेकिन परम पावन दलाई लामा से धर्मशाला में मिलना वह सब कुछ था जिसकी मुझे आशा थी। आभारी हैं कि हमें उनके साथ कुछ समय बिताने का मौका मिला। उन्होंने हमारे साथ हंसी और ज्ञान की बातें साझा की।
एक्ट्रेस ने फिर से अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह स्ट्रीट फूड की प्लेट पकड़े हुए दिखाई दे रही है।
प्रीति और जीन ने 2016 में लॉस एंजेलिस में शादी की थी। दोनों ने 2021 में अपने जुड़वां बच्चों जिया और जय का स्वागत किया।
--आईएएनएस
पीके/एएनएम
