ओडिशा में कोविड-19 के 542 नए मामले दर्ज, एक मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 542 नए मामले दर्ज, एक मौत
भुवनेश्वर, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 542 नये मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है।

लेटेस्ट आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 7 हजार 571 नए नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिसमें से 542 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,270 हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते चार दिनों में यह दूसरी बार है जब राज्य में कोविड-19 के 500 से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। पिछले रविवार को राज्य ने कोरोना वायरस के 502 मामले दर्ज किए गए थे।

इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस को 357 लोगों ने मात दी है, इसी के साथ राज्य में कुल ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 13,30,488 हो गई है। वहीं कोरोना के कारण 9,209 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 53 मौतों को अन्य कारणों से जिम्मेदार ठहराया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पहले ही सभी स्वास्थ्य संस्थानों और बंद दरवाजे के सभा स्थलों में फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

--आईएएनएस

एफजेड/एएनएम

Share this story