भारत में 11,109 नए कोविड मामले दर्ज
Fri, 14 Apr 2023

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को बीते 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 11,109 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
देश का सक्रिय केसलोड 49,622 है, जबकि सक्रिय मामले 0.11 प्रतिशत हैं।
इसी अवधि के दौरान 6,456 मरीज महामारी से ठीक हो गए हैं। जिसके चलते मरीजों की ठीक होने की संख्या बढ़कर 4,42,16,583 हो गई है। रिकवरी दर 98.70 प्रतिशत दर्ज की गई।
आंकड़ों के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 5.01 प्रतिशत है और वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.29 प्रतिशत है।
इसी अवधि में 2,21,725 टेस्ट किए गए, जिससे कुल परीक्षणों की संख्या 92.37 करोड़ हो गई।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ वैक्सीन की डोज (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में कुल 467 डोज दी गईं।
--आईएएनएस
पीके/एसकेपी