मप्र में सांसद रोडमल नागर हुए कोरोना पॉजिटिव

राजगढ़, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद रोडमल नागर कोराना पॉजिटिव हो गए हैं। यह जानकारी खुद नागर ने दी। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से परीक्षण कराने का आग्रह किया।
मप्र में सांसद रोडमल नागर हुए कोरोना पॉजिटिव
राजगढ़, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद रोडमल नागर कोराना पॉजिटिव हो गए हैं। यह जानकारी खुद नागर ने दी। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से परीक्षण कराने का आग्रह किया।

सांसद नागर द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि गत दो-तीन दिनों से स्वास्थ्य खराब होने के कारण मैने अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिमसें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से आग्रह है कि जो भी लेाग विगत सप्ताह में मेरे संपर्क में आए वे सर्दी, खांसी, बुखार, सिरदर्द, शरीर में अकड़न-टूटन आदि कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत अपनी जांच करा लें एवं कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर तुरंत इलाज शुरु करें।

ज्ञात हो कि देश के अन्य हिस्सों की तरह मध्य प्रदेश में कोरोना के संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। इसके चलते सुरक्षा बरतने की सरकार की ओर से भी हिदायत दी जा रही है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एसकेपी

Share this story