लौट आया बिग बी के ट्विटर का ब्लू टिक, खुशी जाहिर कर बोले- तू चीज बड़ी है मस्क मस्क

लौट आया बिग बी के ट्विटर का ब्लू टिक, खुशी जाहिर कर बोले- तू चीज बड़ी है मस्क मस्क
मुंबई, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर ब्लू टिक वापस आने के बाद ट्विटर के सीईओ एलन मस्क को अपने अनोखे अंदाज में धन्यवाद दिया।

अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, ए मस्क भैया! बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं हम आपका! उ, नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे।

इसके बाद उन्होंने 1994 में आई फिल्म मोहरा के गाने तू चीज बड़ी है मस्त मस्त को मजेदार स्पिन दिया। यह गाना मूल रूप से अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माया गया है।

उन्होंने लिखा: गाना गये का मन करत है हमार! सनबो का? इ लेओ सुना: तू चीज बड़ी है मस्क मस्क.. तू चीज बड़ी है, मस्क

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ प्रोजेक्ट के में नजर आएंगे। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण भी हैं। यह 12 जनवरी, 2024 को स्क्रीन पर आएगी।

अमिताभ आगामी फिल्म सेक्शन 84 में दिखाई देंगे, जो रिभु दासगुप्ता द्वारा लिखित और निर्देशित एक कोर्टरूम ड्रामा थ्रिलर है।

--आईएएनएस

पीके/एएनएम

Share this story