Monsoon के मौसम में बालों में डैंड्रफ, चिपचिपापन, ड्राईनेस और स्कैल्प पर खुजली की problem रहती है तो करे ये उपाय
If you face problem of dandruff, stickiness, dryness and itching of scalp during monsoon season, then try these remedies
Wed, 10 Jul 2024

Monsoon के मौसम में बालों में डैंड्रफ, चिपचिपापन, ड्राईनेस और स्कैल्प पर खुजली की problem रहती है। जिसकी वजह से बाल सबसे ज्यादा झड़ते हैं। । इन problems से निपटने के लिए आप घी का use कर सकते हैं ये डैंड्रफ से लेकर बालों की growth तक में मदद करता है।घी में antioxident होते हैं।
नमी की कमी के वाजह होने वाले डैंड्रफ से निपटने में ये आपकी मदद कर सकता
यह फ्री redicals और दूसरे infection से निपटने में मदद करते हैं। नमी की कमी के वाजह होने वाले डैंड्रफ से निपटने में ये आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए बादाम और नींबू के साथ घी का इस्तेमाल करें। बस 2 बड़े चम्मच घी में 1 चम्मच बादाम का तेल और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। फिर इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं और एक घंटे तक लगा रहने दें। बाद में शैम्पू से धो लें। अच्छे रिजल्ट के लिए इसका इस्तेमाल रोजाना करें।