दिल के लिए सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा कौन सी है? हार्ट अटैक अथवा एंजियोप्लास्टी का आयुर्वेदिक ईलाज जानिए
विचित्र वीर हनुमान स्तोत्र फायदे ? हनुमान जी के सबसे शक्तिशाली मंत्र कौन सा है? जानिए
दिल के लिए सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा कौन सी है?
लेकिन अगर आपको कोई तकलीफ हुई तो डॉक्टर कहेगा एन्जीओप्लास्टी करवाओ। इस ऑपरेशन मे डॉक्टर दिल की नली में एक स्प्रिंग डालते हैं जिसे स्टेंट कहते हैं। यह स्टेंट अमेरिका में बनता है और इसका उत्पादक मूल्य सिर्फ 3 डॉलर (रू.150-180) है। इसी स्टेंट को भारत मे लाकर 3-5 लाख रूपए मे बेचा जाता है व आपको लूटा जाता है। डॉक्टरों को लाखों रूपए का कमीशन मिलता है इसलिए व आपसे बार बार कहता है |
INA vs CAB: बिना एक भी रन बनाये जीत गई Indonesia Team जानिए क्यों
बिना सर्जरी के हार्ट ब्लॉकेज कैसे दूर करें?
कोलेस्ट्रॉल , BP या हार्ट अटैक आने की मुख्य वजह है, एंजियोप्लास्टी ऑपरेशन। यह कभी किसी का सफल नहीं होता। क्यूँ की डॉक्टर, जो स्प्रिंग दिल की नली मे डालता है वह बिलकुल पेन की स्प्रिंग की तरह होती है। कुछ ही महीनो में उस स्प्रिंग की दोनों साइडों पर आगे व पीछे ब्लॉकेज जमा होना शुरू हो जाता है। इसके बाद फिर आता है दूसरा हार्ट अटैक डॉक्टर कहता हें फिर से एंजियोप्लास्टी करवाओ। आपके लाखो रूपए लुटता है और आपकी जिंदगी इसी में निकल जाती हैं।
पुरुषों को लौंग खाने से क्या फायदा होता है? 1 दिन में कितनी लौंग खा सकते हैं जानिए
हार्ट ब्लॉकेज खोलने के लिए कौन सा योग करना चाहिए?
1. अदरक Ginger Juice - यह खून को पतला करता है। यह दर्द को प्राकृतिक तरीके से 90% तक कम करता हें।
2. लहसुन Garlic Juice - इसमें मौजूद allicin तत्व कोलेस्ट्रॉल व BP को कम करता है।वह हार्ट ब्लॉकेज को खोलता है।
3. नींबू Lemon Juice- इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन C व पोटैशियम खून को साफ़ करते हैं। ये रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) बढ़ाते हैं।
4. एप्पल साइडर सिरका Apple Cider Vinegar - इसमें 90 प्रकार के तत्व हैं जो शरीर की सारी नसों को खोलते है पेट साफ़ करते हैं व थकान को मिटाते हैं।
इस्राइल सैनिको ने करीब 30 आतंकियों को किया ढेर
क्या 90% ब्लॉकेज दवा से ठीक हो सकता है?
एक कप नींबू का रस लें
एक कप अदरक का रस लें
एक कप लहसुन का रस लें
एक कप एप्पल का सिरका लें
चारों को मिला कर धीमीं आंच पर गरम करें जब 3 कप रह जाए तो उसे ठण्डा कर लें; उसमें 3 कप शहद मिला लें. रोज इस दवा के 3 चम्मच सुबह खाली पेट लें जिससे सारी ब्लॉकेज खत्म हो जाएंगी।