UROLIFT (PUL): प्रोस्टेट के सुरक्षित एंव नवीन इलाज का माध्यम

Urolift
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। आधुनिक चिकित्सा की नवीनतम तकनीकों में एक बड़ा कदम आगे बढ़ाते हुए Dr. RMLIMS के युरोलॉजी विभाग मे प्रो० एवं हेड डॉ ईश्वर राम धायल (Mch Urology) द्वारा प्रोस्टेट की समस्या के लिए UROLIFT सर्जरी का आयोजन किया गया। प्रोस्टेट (सामान्य भाषा में गदूद) पुरूषो में प्रोस्टेट ग्रन्थि के बढ़ने के कारण होती है जिससे पेशाब सम्बन्धी जैसे बार-बार पेशाब आना, रूक रूक आना, पेशाब में जलन इत्यादि ।

UROLIFT सर्जरी एक मिनिमल इनवेसिव एवं नवीन तकनीक है, जो बिना बेहोशी या सुन्न के मात्र LOCAL ANESTHESIA मे हो सकती है। यह तकनीक उन मरीजो के लिए वरदान साबित होगी जिनको किसी कारणवश Anesthesia नही दिया जा सकता है।

साथ ही इसमे ऑपरेशन के बाद Catheter या अस्पताल मे रूकने की अवश्यकता भी नही है। दिनांक 01.03.2024 को UROLIFT सर्जरी Dr. RMLIMS के युरोलॉजी विभाग में दो मरीजो की UROLIFT SURGERY की गई इस मौके पर लन्दन North West Hospitals के डॉ० राजेश कविया एवं डॉ० आलोक श्रीवास्तव, डॉ० सन्जीत सिंह, डॉ० प्रशान्त चौहान, डॉ० स्मारिका मिश्रा उपस्थित थे।

Share this story