Powered by myUpchar

Water Allergy Symptoms : क्या पानी से भी होती है एलर्जी, जानें क्या है Water Allergy?

What is Aquagenic Urticaria in Hindi
 
what is aquagenic urticaria in hindi

What is Water Allergy in Hindi

Water Allergy Symptoms

Water Allergy Treatment

Water Allergy : क्या आपको कभी नहाने के बाद  खुजली या रैशेज की प्रॉब्लम हुई है? अगर हां, तो बैठिये मत, जाकर डॉक्टर से मिलिए। और ऐसा इसलिए कि ये पानी से होने वाली एलर्जी का संकेत हो सकता है। भले ही आपको सुनने में ये अजीब लग रहा हो, पर दुनिया में कई लोगों को पानी से एलर्जी होती है। दरअसल, ये एक गंभीर बीमारी है, जिसे एक्वाजेनिक यूर्टिकारिया कहते हैं। इससे पीड़ित व्यक्ति को पानी छूते ही एलर्जी हो जाती है। तो चलिए जानते हैं की क्या है ये वाटर एलर्जी, और कैसे इससे बचा जा सकता है..

पानी से एलर्जी क्या होता है?

दुनिया में कई तरह के लोग हैं जिन्हें डेली यूज़ की चीजों से एलर्जी हो जाती है. जैसे किसी को मूंगफली से एलर्जी है तो किसी को मिट्टी से. और तो और कई लोगों को मौसम बदलने पर भी एलर्जी हो जाती है. पर क्या आपने कभी सुना है कि किसी को पानी से भी एलर्जी हुई है या हो सकती है. अब सबसे पहले तो आप सोच रहे होंगे कि अगर किसी को पानी से एलर्जी हो गई तो वो नहाएगा कैसे और पानी कैसे पिएगा. अगर पानी पिएगा नहीं तो वो जिंदा कैसे रहेगा.

पानी से एलर्जी क्या होता है

दअरसल, एक्वाजेनिक अर्टिकेरिया ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज को पानी को छूने में ही डर लगता है. ऐसी बीमारी में मरीज पानी पी तो सकता है क्योंकि उसके शरीर के अंदर पानी नुकसान नहीं पहुंचाएगा,. लेकिन ऐसे कई रीज़न हैं, जिसकी वजह से इंसान को एलर्जी होने लगती है, जैसे की पानी में क्लोरीन मिले होने और गंदे पानी से भी एलर्जी हो सकती है। और इसका एक कारण जेनेटिक्स भी है... पानी को छूते ही ऐसे लोगों के मुंह, हाथ पैर, कंधों और धड़ पर लाल चकत्ते पड़ते हैं, और इन्हे पानी की एक बूंद, आंसू, बारिश की बूंदे, पसीना, नदी, समुद्र का पानी तक उनके लिए खतरनाक हो सकता है.

पानी से एलर्जी हो तो क्या करें?

अब जानते हैं की इससे बचा कैसे जाये, तो आपको बता दूँ की एक्वाजेनिक अर्टिकेरिया का फिलहाल कोई permanent Treatment नहीं है. जिसके चलते मरीज को पानी से दूर रखने की कोशिश की जाती है. साथ ही पानी के कॉन्टेक्ट में आने के बाद हुए रिएक्शन को कम करने के लिए दवाएं दी जाती हैं जिससे स्किन पर रैशेज कम हो सके.

पानी से एलर्जी क्या होता है

वहीँ कई लोग फोटोथेरेपी का भी यूज़ करते हैं... जिससे स्किन की upper layer इतनी मोटी हो जाती है कि पानी स्किन की inner layer से कांटेक्ट ही नहीं कर पाता। वैसे आपको अभी तक इस बीमारी के बारे में जानकारी थी या नहीं, कमेंट करके जरूर बताएं।।।

Tags