High blood pressure day रक्तचाप दिवस पर सीएचसी में  योग शिविर का हुआ आयोजन

High blood pressure day 2023
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 

खरगूपुर,गोंडा।विश्व रक्तचाप दिवस पर सी एच सी पर योग शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान लोगों का ब्लड शुगर और रक्तचाप की जाँच की गई।

बुधवार को आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन नवनिर्वाचित चेयरमैन ममता रस्तोगी ने किया।इस मौके पर अपने सम्बोधन में डॉ श्वेता त्रिपाठी ने कहा कि नियमित योग और व्यायाम तथा संतुलित आहार से कई गम्भीर बीमारियों से बचा जा सकता है।

चेयरमैन ममता रस्तोगी ने कहा कि सीघ्र ही जमीन चिन्हित करके योग गुरू की अगुवाई में नियमित योग कराने की व्यवस्था की जायेगी।कार्यक्रम को पूर्व चेयरमैन राजीव रस्तोगी ,चिकित्सक अब्दुल मन्नान ने भी संबोधित किया।इस मौके पर जी पी तिवारी, कुलदीप तिवारी, रजत कुमार, परमात्मा गुप्ता, मंजू शुक्ला, ज्योति गुप्ता,अखिलेश, रवि श्रीवास्तव आदि रहे।

Share this story