बिहार में इस साल कोविड से पहली मौैत
पटना, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। देश में लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमण के मामलों के बीच बिहार में शुक्रवार की रात इस साल की पहली मौत गई।
Sat, 8 Apr 2023
पटना, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। देश में लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमण के मामलों के बीच बिहार में शुक्रवार की रात इस साल की पहली मौत गई।
गया के सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने कहा, मृतक गया जिले की मखदुमपुर गांव की मूल निवासी 70 वर्षीय महिला है। तीन दिन पहले सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उसे गया के मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। हमने कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार दाह संस्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पिछले 2 साल में गया में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है।
अधिकारी ने आगे कहा कि 8 कोविड पॉजिटिव मरीज हैं, जो जिले के अस्पतालों में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है।
--आईएएनएस
पीके/सीबीटी
