ओडिशा : भूमि विवाद को लेकर व्यक्ति ने भाई और उसके परिवार के सदस्यों की हत्या की

घटना भटली थाना क्षेत्र के झिकीझिकी गांव में सोमवार देर रात की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान सिबा बाग के रूप में हुई है। सिबा ने 55 वर्षीय गुरुदेव बाग, उनकी 48 वर्षीय पत्नी श्रीबागनी, उनके 15 वर्षीय बेटे चुडामाई और 10 वर्षीय बेटी श्रावणी की हत्या की।
बरगढ़ के एसडीपीओ अमृत कुमार पांडा ने का कि हमें संदेह है कि भूमि विवाद को लेकर पुरानी रंजिश के कारण हत्याएं की गई हैं। डॉग स्क्वायड और एक साइंटिफिक टीम अपराध स्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। सिबा बाग को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
विवाद के चलते दोनों भाइयों में आए दिन मारपीट होती रहती थी। पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात गुस्से में सिबा जबरदस्ती गुरुदेव के घर में घुस गया और पीड़ितों पर लोहे की एक बड़ी नुकीली चीज से हमला कर उनकी हत्या कर दी।
--आईएएनएस
एफजेड/एएनएम