कॉलेज के बाहर मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने कुछ लोगों को लिया हिरासत में
Sep 22, 2022, 09:26 IST


गाजियाबाद के एसपी ग्रामीण ने बताया है कि गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में एक कॉलेज के बाहर कुछ लड़कों का आपस में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने दो लड़कों को टक्कर भी मार दी है। वीडियो संज्ञान में आने के बाद मामले की जांच की जा रही है। लड़कों को हिरासत में लिया गया है और गाड़ी को सीज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लड़कों से पूछताछ की जा रही है और जो मामले के असल दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
--आईएएनएस
पीकेटी/एसकेके