जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 4 लोगों के खिलाफ पीएसए के तहत मामला दर्ज
Fri, 26 May 2023

श्रीनगर, 26 मई (आईएएनएस)। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में पुलिस ने सक्षम प्राधिकारी से औपचारिक नजरबंदी आदेश प्राप्त करने के बाद देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जिन व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है उनकी पहचान गोशबुग पट्टन निवासी जावेद हुसैन याटू, चंद्रहामा पट्टन निवासी जे. निसार खालिक गनई, अंदगाम पट्टन निवासी आबिद परवेज और सुल्तानपुरा पट्टन निवासी निसार अहमद वानी के रूप में की गई है। इन सभी को हिरासत में लिया गया और बाद में सेंट्रल जेल कोट-बलवाल जम्मू में रखा गया है।
पुलिस ने कहा कि इन लोगों के खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कई मामले दर्ज हैं। अपराधियों के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई से समुदाय के सदस्यों को आश्वस्त होना चाहिए कि पुलिस कानून के अनुसार राष्ट्र-विरोधी तत्वों से निपटने के लिए सभी प्रयास कर रही है।
--आईएएनएस
एफजेड/एएनएम